नोएडा: कोरोना संक्रमित जमातियों के संपर्क में आए 61 लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर भेजा
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में सोमवार को मिले 16 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में दो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर आए तब्लीगी जमाती निकले थे। इसके बाद मंगलवार देर रात इन जमातियों के संपर्क में आए 61 लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया। ये लोग ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 स्थित एक मस्जिद में पांच दिन तक रुके थे।
डीसीपी (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात मरकज के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद 10 जमाती वहां से भागकर 18 मार्च को ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 स्थित अक्षर मस्जिद में आकर ठहरे थे। उसके बाद ये लोग 23 मार्च को सूरजपुर थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव चले गए थे। सिंह के मुताबिक उन्हें वहां से पकड़कर अलग रखा गया है। उन्होंने बताया कि सभी जमातियों की कोरोना की जांच कराई गई जिसमें दो दिन पहले दो लोगों की रिपोर्ट में पॉजिटिव मिली है।
डीसीपी ने बताया कि दो जमातियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद, मंगलवार देर रात को पुलिस ने थाना बीटा-2 क्षेत्र में स्थित अक्षर मस्जिद में रहने के दौरान जमाती जिन लोगों के संपर्क में आए थे। उन लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है। जिसमें आठ परिवारों के 18 पुरूष, 16 महिलाएं और 27 बच्चों समेत 61 लोगों को अलग-अलग रखा गया है।
डोरस्टेप डिलीवरी के लिए मोबाइल शॉप सेवा शुरू
नोएडा प्राधिकरण ने आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर 28 और 37 के हॉट स्पॉट सेक्टरों में बिग बाजार के माध्यम से डोरस्टेप डिलीवरी के लिए एक मोबाइल शॉप के लिए अपनी मेट्रो बस सेवा शुरु की है। दोनों सेक्टरों में मोबाइल शॉप अलग-अलग दिनों पर उपलब्ध होगी।
जनपद में बुधवार को 1 भी कोरोना मरीज नहीं मिला
गौतमबुद्धनगर में बुधवार को कोरोना का कोई भी नया मरीज नहीं मिला। अधिकारियों के मुताबिक, कोरोना के हॉटस्पॉट में अब तक 10 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। जिले के 80 मरीजों में से अब तक 24 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया, ‘बुधवार को कोरोना की कोई भी टेस्ट रिपोर्ट नहीं आई, लेकिन 157 सैंपल लिए गए हैं।
कंपनी कर्मचारियों को लेकर योगी सरकार का बड़ा आदेश, डीएम सुहास ने लिया फैसला
गौतमबुद्ध नगर डीएम सुहास एलवाई ने कैंप ऑफिस नोएडा के सभागार में कंपनी मालिकों के साथ मीटिंग की। उन्होंने कहा कि सभी औद्योगिक इकाइयों की विकास में अहम भूमिका है। जनपद के सभी कंपनी मालिक उनके हितों का ध्यान रखते हुए कर्मचारियों एवं मजदूरों के हितों का ध्यान रखते हुए मार्च 2020 का वेतन सभी को समय से दें। ताकि आपातकाल की स्थिति में कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। यदि सरकार की मंशा के अनुरूप किसी भी औद्योगिक इकाई के द्वारा मार्च माह का वेतन अपने मजदूरों एवं श्रमिकों को देना संज्ञान में नहीं आएगा तो ऐसे प्रकरण में जिला प्रशासन सख्ती के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करेगा।
फोनरवा ने की 30 जून तक लीज रेंट न लेने की मांग
फोनरवा ने नोएडा प्राधिकरण से 30 जून तक जल प्रभार शुल्क और लीज रेंट न लेने की मांग की है। इसके लिए फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी को पत्र लिखा है। योगेंद्र शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से लोग इन दोनों शुल्क का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। साथ ही जल प्रभार शुल्क के अग्रिम भुगतान पर मिलने वाली 10% छूट 30 जून तक दी जाए। फोनरवा के महासचिव केके जैन ने कहा कि आवासीय लीज रेंट पर 30 जून तक कोई ब्याज नहीं लगाया जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/noida-61-people-exposed-to-corona-infected-deposits-sent-to-quarantine-center-127176211.html