Latest Updates

लूडो खेलते समय छींकते हुए युवक ने कहा कोरोना दे दूंगा, मार दी गोली

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन किया हुआ है। लोग घरों में कैद हैं और दोस्तों के साथ गेम खेलकर टाइम गुजार रहे है। लेकिन ग्रेटर नोएडा से इसी बीच खेल-खेल में एक युवक ने छींकते हुए कोरोना देने की बात कही। तो दूसरे दोस्त ने उसे गोली मार दी।

जानकारी के मुताबिक लूडो खेलते वक्त एक युवक को छींक आ गई। इस पर दूसरे ने आपत्ति जताई कि क्या कोरोना करेगा। आपत्ति जताने वाले को जबाब देते वक्त फिर दूसरे युवक ने कहा कि ज्यादा बकवास करेगा तो कोरोना दे दूंगा। इस पर एक युवक ने दूसरे को गोली मार दी। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।

डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 14 अप्रैल रात के वक्त सैंथली मंदिर पर चार व्यक्ति लूडो खेल रहे थे। उसी वक्त जयवीर उर्फ गुल्लू पुत्र हंसा सिंह निवासी दयानगर गांव को खांसी आ गयी। इसी बात पर उसका प्रशांत उर्फ प्रवेश पुत्र करण सिंह निवासी गांव दयानगर से झगड़ा हो गया। प्रशांत ने गुल्लू से कहा कि मुंह पर छींक रहा है क्या कोरोना करेगा। जबाब में गुल्लू ने दुबारा मजाक में नकली छींक मार दी और बोला हां ले कोरोना।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sneezing while playing Ludo, the young man said, I will give Corona, shot dead


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/sneezing-while-playing-ludo-the-young-man-said-i-will-give-corona-shot-dead-127176209.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();