Latest Updates

मौलाना साद के फार्म हाउस पर दो घंटे तक करीबियों और स्टाफ से हुई पूछताछ,

मौलाना मोहम्मद साद पर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को शामली में उसके फार्म हाउस पर दबिश डाली। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे क्राइम ब्रांच की पांच सदस्यीय टीम स्थानीय पुलिस के सहयोग से शामली स्थित कांधला फार्महाउस पर पहुंची। इस फार्महाउस में मौलाना के कुछ करीबी भी रहते हैं, जो उसके संपर्क में हैं। यहां करीब दो घंटे तक ठहरी पुलिस टीम ने मौलाना के स्टाफ और करीबी लोगों से पूछताछ की। इसके बाद वापस लौट आई।

मौलाना के खिलाफ 31 मार्च को मुकदमा दर्ज होने के बाद से पुलिस उस तक नहीं पहुंच सकी है। पुलिस और मौलाना के बीच में वकील एक कड़ी है, जिनके माध्यम से संदेश इधर से उधर किए जा रहे हैं। सूत्राें का यह भी कहना है कि पुलिस डर की वजह से मौलाना पर हाथ डालने से बच रही है। शुरू से ही मौलाना साद खुद के दिल्ली में क्वारेंटाइन होने का दावा कर रहा है, दूसरी तरफ क्राइम ब्रांच भी उसके जाकिर नगर एरिया में एक ठिकाने पर होने की बात कर रही है। लेकिन मामले में जांच जारी होने और कोराेना की वजह से कार्रवाई करने से डर रही है। अभी तक मौलाना साद को पुलिस की ओर से दो बार नोटिस जारी किए जा चुके हैं, जिनके जवाब ठीक तरीके से नहीं दिए गए हैं।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस केस में सिर्फ आईपीसी की धारा 304 ही नहीं 308 को भी शामिल किया गया था। मौलाना साद मामले में ईडी भी केस दर्ज कर जांच कर रही है। मौलाना साद मूल रूप से शामली के कांधला कस्बे का रहने वाला है। यहीं पर उनकी पुश्तैनी जायदाद है और परिवार के लोग भी रहते हैं। कांधला में साद की एक आलीशान कोठी और बाग भी हैं। कोठी में राजसी ठाट-बाट का पूरा इंतजाम हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मौलाना साद के शामली स्थित फार्म हाउस में पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम।


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/interrogation-of-close-relatives-and-staff-at-maulana-saads-farm-house-for-two-hours-127227866.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();