Latest Updates

24 घंटे में सर्वोधिक 534 मामले; 10 मौत की पुष्टि, 176 पहुंचा आंकड़ा, दोबारा जोड़ा डेली आंकड़े का विकल्प

राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन 4.0 में ढील के पहले दिन ही कोरोना के मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड उछाल आया है। बुधवार को कोरोना संक्रमितों के 534 नए केस के साथ आकड़ा 11088 है। यह अब तक एक दिन में सर्वाधिक पॉजिटिव मरीजों की संख्या है। इससे पहले 19 अप्रैल को 24 घंटे में 500 नए केस आए थे। वहीं, 14 मई को 472 मामले थे।

वहीं, अब दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मोत का आकड़ा 10 नए केस के साथ 176 पहुंच गया है। 442 मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक 5192 मरीज ठीक हो चुके है। अभी दिल्ली में 5720 सक्रिय कोरोना मरीज है।
फिर जोड़ा प्रतिदिन के आकड़े का कॉलम: वहीं, हेल्थ बुलेटिन में प्रतिदिन के आकड़े का कॉलम दोबारा जोड़ दिया गया है। बता दें मंगलवार को हेल्थ बुलेटिन से प्रतिदिन के नए केस, ठीक होने वाले और मृतकों की संख्या का कॉलम को हटा दिया था।
डेढ़ लाख से ज्यादा की जांच, 2258 होम आईसोलेशन में
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलिटेन के अनुसार दिल्ली में सरकारी और निजी दोनों तरह के कोविड डेडिकेट अस्पताल में 1722 मरीज भर्ती है। इसमें से 157 आईसीयू में और 23 वेंटिलेटर पर है। कोविड हेल्थ केयर सेंटर में 122और कोविड केयर सेंटर में 550 मरजी भर्ती है। वहीं, अस्पताल से ज्यादा कोरोना के पॉजिटिव मरीज होम आईसोलेश्न में है। सरकार के रिकॉर्ड के अनुसार 2258 कोविड-19 पॉजिटिव होम आईसोलेशन में रह रहे है। दिल्ली में अब तक 150282 लोगोें के सैंपल की जांच की गई है।
50 से अधिक उम्र के 139 की मौत
सरकार के रिकॉर्ड के अनुसार 176 मौतों में 50 साल से अधिक उम्र के अब तक 139 लोगों की मौत हुई है। सरकार के अनुसार अब तक 60 से अधिक उम्र के करीब 1572 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इनमें से 92 की की मौत हुई है। जिसमें 83 पहले से कोई दूसरी बीमारी से पीड़ित थे। इनकी मृत्यदर 5.86 प्रतिशत रही। वहीं, 50 से 59 साल उम्र के बीच के 1704 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए। इनमें 47 की मौत हुई, जिनमें से 34 पहले से दूसरी बीमारी से पीड़ित थे। इनकी मृत्युदर 2.76 प्रतिशत है। वहीं, 50 साल से कम उम्र के 7813 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसमें 37 की मौत हुई, इसमें से 33 पहले से दूसरी बीमारी से पीड़ित पाए गए। इनकी मृत्यु दर 0.47 प्रतिशत रही।
कोविड-19 संक्रमित की मौत की रिपोर्ट समय पर न देने पर फिर चेताया
नई दिल्ली | कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत का आकड़ा लगातार बढ़तेे जा रहा है। इस बीच दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 संक्रमित की मौत की केस सीट और मेडिकल रिपोर्ट समय पर ना मिलने पर सरकारी और निजी अस्पताल का पत्र लिखा है। स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पद्ममिनी सिंघला की तरफ से सरकारी और निजी अस्पताल के एमएस/एमडी/डायरेक्टर को लिखे पत्र कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत होने पर अस्पतालों से जानकारी समय पर नहीं मिलने की बात कही है।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि इस संबंध में दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने सभी एमएस/एमडी/डायरेक्टर को पहले ही पत्र लिखकर एसओपी के अनुसार सभी मौत की समय पर जानकारी देने के लिए निर्देश जारी किए थे। इस संबंद में दोबारा सभी को समय पर जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए जा रहे है। जिसका पालन नहीं होने पर संबंधितों के खिलाफ बिना किसी नोटिस के कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
534 cases reported in 24 hours; 10 confirmed deaths, 176 figures reached, Daily data option added again


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/534-cases-reported-in-24-hours-10-confirmed-deaths-176-figures-reached-daily-data-option-added-again-127323706.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();