सोशल मीडिया पर वर्चुअल रैली में 20 लाख लोगों जुड़कर बनाया रिकार्ड
कोरोना काल में सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए हरियाणा भाजपा द्वारा की गई अपनी तरह की पहली वर्चुअल रैली को सोशल मीडिया के माध्यम से सीधे 20 लाख लोगों के देखे जाने से पार्टी की आईटी में खुशी है। गुड़गांव में आईटी के प्रदेश संयोजक अरुण यादव ने बताया कि रविवार को वर्चुअल रैली को बीजेपी हरियाणा के फेसबुक पेज पर 4 लाख 74 हजार लोगों ने इसे देखा, जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के फेसबुक पेज पर रैली देखने वालों की संख्या 2 लाख 90 हजार 426 रही।
इसी तरह प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के पेज पर 151354, संगठन मंत्री सुरेश भट्ट के पेज पर 92548, कृष्ण पाल गुर्जर के पेज पर 2 लाख 30 हजार, अरुण यादव के पेज पर 3 लाख 2 हजार 600 लोगों ने रैली देखी। केंद्रीय मंत्री रत्न लाल कटारिया के पेज पर 22220, संजय भाटिया के पेज पर 55213,नायाब सिंह सैनी के पेज पर रैली देखने वालों की संख्या 42246, सुनिता दुग्गल के पेज पर रैली देखने वाले 37512 रहे।
इसी तरह मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्रियों व सांसदों के यु ट्युब व ट्वीटर एकाउंट पर भी लाखों लोग जुड़े। इस रैली को सीधा दिखाने के लिए 650 जूम मीटिंग, 8662 जूम वैबीनार व 2228 वैबएक्स वैबीनार हुए।इस तरह रैली में हिस्सा लेने वाले लोगों की संख्या 2077143 रही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/gurgaon/news/a-record-made-by-joining-2-million-people-in-a-virtual-rally-on-social-media-127413936.html