नहीं रुक रहीं कोरोना से मौतें, 24 घंटे में 5 ने दम तोड़ा, आंकड़ा पहुंचा 33, पाजिटिव नए केस भी 130 आए
कोरोना का कहर जारी है। मरने वाले मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। सोमवार को 24 घंटे में दो महिला समेत पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। अब मरने वालों का आंकड़ा 33 पहुंच गया है। यहीं नहीं 24 घंटे में 130 नए संक्रमित केस भी आए हैं। अभी तक जिले में संक्रमित मरीजांे का आंकड़ा 1406 तक पहुंच गया। राहत की बात यह है कि 18 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं।
कोिवड 19 के नोडल अधिकारी डाॅ. रामभगत ने बताया कि अब तक 18128 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए। इनमें से 16117 की निगेटिव रिपोर्ट मिली है। जबकि 605 की रिपोर्ट आनी शेष है। अभी तक 1406 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 439 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है। 492 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। उन्होंने बताया 26 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं। 13 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है ।
डॉ. रामभगत ने बताया कि सोमवार को जो पांच मौत हुई हैं उनमें दो महिलाएं भी शािमल हैं। मरने वालों में एनआईटी क्षेत्र की 50 वर्षीय पुरुष और 67 वर्षीय महिला शामिल है। इसके अलावा डबुआ कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय महिला, सेक्टर 18 निवासी 36 साल का पुरुष और सेक्टर 31 निवासी 47 वर्षीय पुरुष शामिल है।
उन्होंने कहा किसी को भी अपने आसपास संदिग्ध मरीज की जानकारी मिले तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 0129-2415623 पर या जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0129- 222 1000 व 1950, पर जानकारी दें। उन्होंने सभी दुकानदारों व नागरिकों से अपील की है कि सभी घर से मास्क पहनकर निकलें और बार-बार अपने हाथों को 20 सेकेंड तक साबुन से धोएं व सेनिटायज करें।
इन इलाकों से आए नए संक्रमित मरीज
डॉ. रामभगत ने बताया कि नए संक्रमित मरीज ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़, एनआईटी, जवाहर कॉलोनी, एसीनगर, भारत काॅलोनी, खेड़ीकलां, एसजीएम नगर, संजय काॅलाेनी, डबुआ कॉलोनी, आदर्शनगर, सेक्टर 16, सेक्टर 23, गोंछी और सेक्टर 15 से आए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/faridabad/news/deaths-from-corona-not-stopping-5-die-in-24-hours-figure-reached-33-positive-new-cases-also-130-127413832.html