आज बदलेगा मौसम का मिजाज, हवा की क्वालिटी में भी सुधार, दिन में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती है हवा
मौसम विभाग का माने तो आज (गुरुवार) को दिल्ली सहित एनसीआर में झमाझम बारिश के आसार है। गुरुवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे। इस बीच कुछ इलाकों में झमाझम बारिश होने की भी उम्मीद है तो कुछ इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान है। दिन में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। वहीं, अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं छिटफुट बारिश होने के कारण दिल्ली एनसीआर के आबो-हवा के गुणवत्ता में सुधार हुआ है।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर में लगातार 5 दिनों से मौसम बेहद सुहाना बना हुआ है। बीच-बीच में हो रही बारिश के चलते जहां न्यूनतम और अधिकतम तापमान में काफी कमी आई है, वहीं धूप भी कम तीखी है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को भीषण गर्मी, लू और तेज धूप से राहत मिली हुई है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर भारत में पहुंचे पश्चिमी विक्षोभ का दिल्ली-एनसीआर के मौसम में पर अच्छा -खासा प्रभाव पड़ा है। जिसके कारण अब दिल्ली का मौसम में बदलाव हुई है। तापमान में भी गिराबट होने के साथ रोजाना छीट-फूट बारिश हो रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/today-the-weather-will-change-the-quality-of-the-air-will-also-improve-the-wind-can-run-at-a-speed-of-30-to-40-km-a-day-127372928.html