लॉकडाउन में स्वास्थ्य ढांचा मजबूत किया, अब अनलॉक कर रहे हैं : मनीष सिसोदिया
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में आयोजित कोविड-19 ग्लोबल समिट 2020 को संबोधित किया। सिसोदिया ने कहा कि दुनिया के प्रमुख महानगरों के विशेषज्ञों और महापौरों की टीम का हिस्सा बनना और कोविड 19 पर तमाम शहरों के रिस्पांस जानना एक लाभदायी अनुभव है।
ग्लोबल समिट को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस को नियंत्रित करने संबंधी दिल्ली सरकार के प्रयासों और अनुभवों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पहला कोविड 19 पॉजिटिव केस दो मार्च को मिला था। इस बीमारी का संक्रमण रोकना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण था।
पूर्ण लॉकडाउन के कारण हमें नागरिकों के बीच कोरोना वायरस संबंधी जागरुकता फैलाने और हमारे स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने में सफलता मिली। सिसोदिया ने कहा कि अब हम दिल्ली को अनलॉक कर रहे हैं। हम सभी प्रकार की मेडिकल सुविधाओं संबंधी तैयारियों कर ली हैं। अब हमारे पास कोरोना वायरस के संक्रमण संबंधी समझ भी है। हम कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। बता दें कि सिटीज अगेंस्ट कोविड 19 ग्लोबल समिट में सियोल, मॉस्को, जकार्ता, इस्तांबुल, बुडापेस्ट, तेहरान, तेल अवीव, ब्यूनस आयर्स, वैंकूवर और चोंगकिंग सहित अन्य प्रमुख महानगरों के महापौर व विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया।
सुधार और विस्तार के लिए समिति गठित
कोरोना के बढ़ते संक्रमण में संक्रमितों को बेहतर और आसानी से इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली सरकार गंभीर है। सरकार ने विशेषज्ञ डॉक्टरों की पांच सदस्यीय समिति गठित की है। यह समिति सरकार को स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और विस्तार की जरूरतों पर अपनी रिपोर्ट देंगी। सरकार ने समिति को 6 जून तक अपनी रिपोर्ट देने को कहा है। समिति का चेयरमैन आईपी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. महेश वर्मा को बनाया गया है। इसके अलावा चार सदस्य बनाए गए है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/health-infrastructure-strengthened-in-lockdown-now-unlocked-manish-sisodia-127372913.html