Latest Updates

शाहीन बाग व जामिया में धरना शुरु करने की वायरल सूचना पर पुलिस ने संभाला मोर्चा

दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के शाहीन बाग और जामिया नगर थाना में फिर से धरना शुरू करने की सूचना वायरल होने के बाद बुधवार को स्थानीय पुलिस ने एहतियातन बड़ी संख्या में पुलिस बल के अलावा अर्द्ध सैनिक बलों को तैनात कर दिया। दिन भर पूरे इलाके के बारे में जिला पुलिस के आला अधिकारी जानकारी लेते रहे और इलाके का दौरा भी किया।
शाहीन बाग में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ फिर से धरना शुरू करने की तैयारी की सूचना पर पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया है। बुधवार दोपहर तक लगभग सैकड़ों पुलिसवालों ने इलाके में मोर्चा संभाल लिया था। इसके अलावा जामिया इलाके में भी पुलिस बल तैनात किया गया है। शाहीन बाग के साथ-साथ जामिया इलाके में संभावित धरने के संभावना के मद्देनजर पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है।

यहां पर कड़ी निगरानी की जा रही थी। खुफिया विभाग को भी सक्रिय कर दिया गया है। जामिया मिलिया इस्लामिया के गेट नंबर 7 और सुखदेव विहार मेट्रो स्टेशन के नीचे भी भारी संख्या में पुलिस तैनात किया गया है। होली फैमिली हॉस्पिटल वाले कट पर भी पुलिस की तैनाती दिखी। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि पिछले कुछ दिनों से शाहीन बाग में बेहद सीमित संख्या में लोग जुट रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
धरना शुरू करने की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया है। यहां पर फिलहाल तकरीबन 100 पुलिसवाले तैनात हैं।


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/police-took-front-on-viral-information-of-starting-a-strike-in-shaheen-bagh-and-jamia-127372908.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();