Latest Updates

उम्मीद है कि आने वाले दिनों में होटलों में 3500 बेड तैयार होंगे, होली फैमिली अस्पताल से संबद्ध किया गया पांच सितारा सूर्या होटल- केजरीवाल

दिल्ली के फाइव स्टार होटल सूर्या में कोरोना मरीजों का इलाज होगा। इस होटल को पास स्थित होली फैमिली हॉस्पिटल से संबद्ध कर दिया गया है और यहां बेड बढ़ाकर कोरोना के मरीजों का इलाज किया जाएगा। दिल्ली सरकार ने कुछ दिन पहले ही दिल्ली में स्थित चार व पांच सितारा होटलों को पास स्थित अस्पतालों से संबंध कर उसमें कोविड बेड बढ़ाने का आदेश जारी किया था।

पांच सितारा सूर्या होटल दिल्ली सरकार के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में अपील दायर कर दी थी, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने होटल की अपील को खारिज कर दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को सूर्या होटल का दौरा किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने होटल में बेड बढ़ाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अंदर इस तरह के और भी कई होटल हैं, जिनका हमें अधिग्रहण करना पड़ रहा है। हम सभी जानते हैं कि कोरोना की महामारी कितनी कठिन है। सभी लोग बहुत ही कठिन दौर से गुजर रहे हैं। इसमें जो लोग भी अपनी तरफ से योगदान दे सकते हैं, उन सभी लोगों को साथ आने की जरूरत है।

मैं उम्मीद करता हूं कि होली फैमिली अस्पताल से संबद्ध किए गए सूर्या होटल में कोरोना मरीजों का इलाज दो-तीन दिन में शुरू हो जाएगा। पहले यहां 120 बेड शुरू होंगे। इसके बाद इसे बढ़ा कर 250 बेड तक ले जाएंगे। इसी तरह पूरी दिल्ली के अंदर 30 से 35 होटल और भी हैं, जो साथ देंगे। हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हम होटलों में 3000 से 3500 बेड तैयार कर लेंगे।
ताज मानसिंह के अलावा होटल क्राउन प्लाजा को बत्रा अस्पताल से, होटल सूर्या को इंद्रप्रस्थ अपोलो व होली फैमिली, होटल सिद्धार्थ को बीएल कपूर अस्पताल, होटल जिवितेश को सर गंगाराम अस्पताल सिटी अस्पताल से तथा होटल शेरेटन को मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से अटैच किया गया है।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद तैयारी शुरु

दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली सरकार ने सूर्या होटल को पास स्थित होली फैमिली अस्पताल से संबद्ध करने का फैसला किया है। अब इस होटल में कोरोना मरीजों के लिए नए बेड स्थापित किए जाएंगे, जहां उनका इलाज हो सकेगा। दिल्ली सरकार ने पहले ही होटलों में होने वाले इस तरह के इलाज के लिए रेट तय कर दिया है।

स्टेडियम, बैंक्वेट हॉल में भी होंगे बेड

वहीं, होटलों के अलावा दिल्ली सरकार ने स्टेडियम, बैंक्वेट हॉल में भी कोरोना बेड बढ़ाने पर काम कर रही है। दरअसल नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के एसडीएम पीयूष अरुण रोहनकर के आदेशानुसार इस होटल को सौंपा जा रहा है। पिछले ही दिनों दिल्ली सरकार ने दिल्ली के होटलों, बैंक्विट हॉल और प्लेग्राउंड का इस्तेमाल कोरोना मरीजों के लिए करने की बात कही थी। इसमें होटल को उसकी सर्विस का खर्च भी दिया जाएगा।

31 जुलाई तक करीब 80 हजार बेड की जरूरत पड़ेगी: कमेटी
दिल्ली में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं। इस संबंध में दिल्ली सरकार ने पांच डॉक्टरों की कमेटी बनाई थी। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि 30 जून तक दिल्ली को 15 हजार बेड की जरूरत पड़ेगी, जबकि 15 जुलाई तक 33 हजार और 31 जुलाई तक करीब 80 हजार बेड की जरूरत पड़ेगी। दिल्ली सरकार ने दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ने की संभावना के मद्देनजर 29 मई को आदेश जारी किया था। आदेश के तहत जरूरत पड़ने पर कोरोना के इलाज में लगे बड़े अस्पतालों के साथ चार या पांच सितारा होटलों को संबद्ध किया जाएगा।

इन होटलों को अस्पतालों से संबद्ध कर उसमें कोरोना बेड बढ़ाने के आदेश दिए गए थे। दिल्ली सरकार के आदेश का लगभग सभी पांच व चार सितारा होटलों ने समर्थन किया, लेकिन सूर्या होटल ने दिल्ली सरकार के आदेश को मानने से इन्कार कर दिया और आदेश के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में अपील दायर कर दी। दिल्ली हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला दिल्ली सरकार के पक्ष में दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
It is expected that 3500 beds will be ready in the hotels in the coming days, the five-star Surya Hotel has been associated with Holy Family Hospital- Kejriwal


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/it-is-expected-that-3500-beds-will-be-ready-in-the-hotels-in-the-coming-days-the-five-star-surya-hotel-has-been-associated-with-holy-family-hospital-kejriwal-127418178.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();