Latest Updates

हिंदूराव में कोविड मरीजों के लिए अभी रोस्टर तक नहीं बना

कोरोना वायरस के बढते संक्रमित मरीजों को देखते हुए हिंदूराव अस्पताल में मंगलवार से कोविड मरीजों का इलाज शुरु होना था, लेकिन इसके लिए अस्पताल पूरी तरह से तैयार नहीं हो सका है। अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि अभी स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पीपीई किट बदलने के लिए कमरों की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है। इसके अलावा ड्यूटी का रोस्टर भी तैयार नहीं हो सका है।

वहीं भर्ती अन्य मरीजों को दूसरे अस्पताल में भी स्थानांतरित नहीं किया जा सका है। वहीं अब बुधवार से अस्पताल में सामान्य ओपीडी के साथ-साथ गंभीर मरीजों को भर्ती किया जाएगा। एक वरिष्ठ डॉक्टर का कहना है कि अस्पताल डॉक्टरों को 12 घंटे की ड्यूटी लगाने पर विमर्श कर रहा है और इसके लिए रेजिडेंट डॉक्टरों से बातचीत भी हुई है।

लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि गर्मी में लगातार 12 घंटे तक पीपीई किट पहनकर काम करना उनके लिए आसान नहीं होगा। इस वजह से अभी रोस्टर भी तैयार नहीं हो पाया है। इसके अलावा ड्यूटी के बाद डॉक्टर कहां रहेंगे और उनके रुकने के इंतजाम भी अभी पूरे नहीं हो सके हैं।

तीसरा बड़ा कोविड अस्पताल होगा
कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए दिल्ली में निगम का हिंदूराव अस्पताल दिल्ली का तीसरा सबसे बडा अस्पताल होगा। अस्पताल में 943 बेड हैं। इससे पूर्व लोकनायक अस्पताल में 2 हजार और जीटीबी अस्पताल में 1500 बिस्तर और एम्स के ट्रामा सेंटर और झज्जर परिसर में लगभग एक हजार बेड उपलब्ध हैं। हिंदूराव में 209 मरीज अस्पताल में दाखिल थे जिन्हें निगम के ही आरबीटीबी, गिरधारी लाल और कस्तूरबा अस्पताल में स्थानांतरित किया जा रहा है। अस्पताल में फिलहाल इसमें 17 वेंटिलेटर हैं, 8 आइसीयू और 4 एचडीयू बेड हैं, वहीं 250 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध हैं

ओपीडी के साथ गंभीर मरीज होंगे भर्ती
हिंदूराव अस्पताल को कोरोना सेंटर बना दिया गया था, लेकिन मरीजों की संख्या को देखते हुए अब बुधवार से ओपीडी शुरु की जा रही है। साथ ही गंभीर मरीजों को भर्ती भी किया जाएगा। जम जम फाउंडेशन के अध्यक्ष शमीम अहमद खान ने एनडीएमसी स्थायी समिति के चेयरमैन जय प्रकाश से अनुरोध किया था कि हिंदूराव अस्पताल में हार्ट के मरीजों का इलाज चल रहा है। इन मरीजों के इलाज के लिए या तो अन्य अस्पताल में या फिर वहीं पर व्यवस्था कराए जाने का अनुरोध किया था। इसके बाद अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद यह निर्णय लिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/kovid-in-hindu-rao-has-not-yet-made-roster-for-patients-127418150.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();