क्राइम ब्रांच ने हत्या के सात मामलों में चार्जशीट दाखिल की, कुल 94 चार्जशीट दाखिल
नार्थ ईस्ट दिल्ली में हुए दंगे के दौरान हत्या के सात मामले में मंगलवार को पुलिस ने कड़कड़डूमा कोर्ट में चार्जशीट की। इन मामले में पुलिस ने 39 लोगों को आरोपी बनाया है। दंगाइयों ने भीड़ का फायदा उठा इन वारदातों को अंजाम दिया था। अभी तक क्राइम ब्रांच कुल 94 चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर चुकी है, जिनमें पांच लोग आरोपी हैं। दंगों को लेकर पुलिस ने 752 केस दर्ज किए थे, जिनमें हत्याओं के 53 मामले थे।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर आरोपियों की पहचान कर मामले में गिरफ्तारी की थी। पहली चार्जशीट बिजनौर निवासी आफताब हत्या मामले में दाखिल हुई, जो 25 फरवरी से करावल नगर इलाके से गायब थे। काफी तलाश करने के बाद उनकी बॉडी राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल की मोर्चरी में मिली थी। इस केस में तीन आरोप बनाए गए थे। दूसरी चार्जशीट बाबू हत्या मामले की है, जिसमें सोलह लोग आरोपी हैं।
तीसरी चार्जशीट अनवर कारस हत्या केस की है। करावल नगर शिव विहार में 25 फरवरी की रात उनके घर में आग लगा दी थी, जिसमें जलकर उनकी मौत हुई। लाश की पहचान डीएनए टेस्ट के जरिए हुई थी। इस केस 5 लोग पकड़े गए थे। चौथी चार्जशीट शिव विहार इलाके में सलमान की हत्या की है, जिसमें तीन आरोपी हैं।
पांचवी चार्जशीट वीर भान हत्या केस की है। जिसमें चार लोग आरोपी हैं। छठी चार्जशीट आलोक तिवारी हत्या की है, जिसमें भी 4 आरोपी हैं। सातवीं चार्जशीट दिनेश हत्या मामले की है,इसमें भी 4 ही आरोपी हैं। सभी केस करावल नगर में दर्ज हुए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/crime-branch-filed-charge-sheet-in-seven-cases-of-murder-total-94-chargesheet-filed-127417705.html