राजधानी में कोरोना को रोकने के लिए केंद्र ने संभाली कमान, अब डीएम के अंडर काम करेंगे डीसीपी, एमडीसी के डीसी और अस्पताल प्रमुख
राजधानी में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने पूरी तरह कमान संभाल ली है। इसके साथ ही अब केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में जिला अधिकारियों (डीएम) को और अधिक अधिकार दे दिए है। अब जिला डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन/डीएम कोविड-19 के प्रबंधन और मॉनीटरिंग के लिए प्रशासनिक प्रमुख के रूप में काम करेंगे।
इस संबंध में दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी (डीडीएमए) की स्टेट एक्ज्यूकेटिव कमेटी के चेयरमैन और मुख्य सचिव विजय देव ने आदेश जारी किए। यह निर्णय रविवार को केन्द्रीय गृह मंत्रालय में दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर चर्चा में लिया गया।
आदेश के अनुसार जिले में एकीकृत कमान और नियंत्रण के लिए इस दौरान जिले के दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी), डिप्टी कमिश्नर ऑफ म्यूनिसिपल काॅरपोरेशन, सभी सरकारी अस्पताल के प्रमुख और दूसरे विभाग के जिला प्रमुख संबंधित जिले के डीएम को रिपोर्ट करेंगे। और उनके निर्देश, नियंत्रण और मार्गदर्शन में कोविड-19 महामारी के प्रबंधन के लिए काम करेंगे।
डीएम बनाएंगे मूल्यांकन रिपोर्ट
यहीं नहीं, जिला स्तर के अधिकारियों के साथ ही दिल्ली पुलिस के डीसीपी, नगर निगम के डीसी के कार्य का मूल्यांकन संबंधित जिले के डीसी करेंगे और उसको संबंधित रिपोर्टिंग अधिकारी को भी भेजेंगे। यानी यदि किसी अधिकारी ने डीएम के आदेश को मानने से इंकार करने या गड़बड़ी करने पर उसकी रिपोर्ट में सब कुछ दर्ज हो जाएंगा।
तेजी से बढ़ रहे है संक्रमित
कोरोना संक्रमितों की संख्या 43 हजार के ऊपर और मृतकों का आकड़ा 1400 तक पहुंच गया है। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक कर एक के बाद एक कई फैसले लिए। बैठक के एक दिन बाद अमित शाह ने दिल्ली के सबसे बड़े कोविड अस्पताल लोक लायक का दौरा भी किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/center-takes-over-command-to-stop-corona-in-capital-now-dcp-will-work-under-dm-dc-and-hospital-head-of-mdc-127417674.html