कोरोना पॉजिटिव सत्येंद्र जैन के साथ, गृहमंत्री, केजरीवाल, एलजी व अन्य अफसरों ने की थी बैठक
(शेखर घोष)दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन के कोरोना संक्रमित होने के बाद राजीव गांधी अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती के बाद गृहमंत्रालय से लेकर राजनैतिक पार्टियों सहित अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया है। केन्द्रीय गृहमंत्री द्वारा 15 जून को दिल्ली में कोरोना संक्रमण को बुलाई गई बैठक में जैन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ एक ही गाड़ी में बैठकर गृह मंत्रालय पहुंचे थे।
इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन, उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सहित एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया और दिल्ली सरकार के कई अधिकारी भी शामिल हुए थे।
बुधवार को देर शाम स्वास्थ्य मंत्री का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जहां कोरोना का संक्रमण गृह मंत्रालय पहुंच गई है। ऐसे में बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि कोविड19 के गाइड लाइन के अनुसार कोविड 19 पॉजेटिव के फस्ट पर्सन में कॉन्टैक्ट में आने के बाद सभी लोग अपना कोविड टेस्ट करवाएंगे और 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन पर जाएंगे।
किसी भी कोविड पॉजेटिव के फस्ट कॉन्टैक्ट में आने वाले को कोविड गाइड लाइन के अनुसार कोविड 19का टेस्ट करवाना और साथ में 14दिनों के लिए क्वारेंटाइन होना जरूरी है। नहीं तो इस दौरान कोविड पॉजेटिव के संपर्क में आने वाला कोविड पॉजेटिव हो सकता है। अगर उसमें कोविड के लक्षण नहीं आए तो उसे कोविड होने की जानकारी नहीं होगी और वह अन्य लोगों को भी कोविड कर सकता है।
डा. शेर सिंह, पूर्व कोविड नोडल ऑफिसर, जीएनसीटीडी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/home-minister-kejriwal-lg-and-other-officials-had-a-meeting-with-corona-positive-satyendra-jain-127425070.html