Latest Updates

नागरिक अस्पताल में कोरोनावायरस के मरीजों के लिए दवाइयां पर्याप्त नहीं, बाहर से लेने को कहा जा रहा

गुड़गांव के नागरिक अस्पताल में कोरोना के पॉजिटिव पेशेंट को भी दवाइयां नहीं मिल पा रही हैं, जिससे मजबूरन पेशेंट बाहर के मेडिकल स्टोर से दवाइयां ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां पेशेंट का कहना है कि डाक्टर ने उसकी दवाइयां लिखी और साथ अस्पताल में दवाईयों का स्टॉक खत्म होने को लेकर लिखी दवाईयों पर गोला लगाकर बाहर से लेने की बात कही।

इनमें कफ सीरप, विटामिन सी व कुछ अन्य दवाइयां भी शामिल थी। वहीं दूसरी ओर प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. दीपा जाखड़ का कहना है कि दवाईयों का पूरा स्टॉक अस्पताल में है, यदि कोई दवाई नहीं है तो उन्हें बाहर से दवाइयां खरीदने के लिए सेंक्शन है, ऐसे में जिस भी डाक्टर ने बाहर के लिए दवाइयां लिखी हैं, वे इस मामले में जांच कराएंगे।
सेक्टर-4 निवासी एक कोरोना पेशेंट गत शनिवार को नागरिक अस्पताल में दवाइयां लेने गया था। 22 वर्षीय पेशेंट को पॉजिटिव मिलने के बाद होम क्वारेंटाइन किया गया था। इस दौरान फ्लू ओपीडी में दवाइयां लेने गया था तो वहां उसके लिए एक डाक्टर ने प्रिसक्रिप्शन में कफ सीरप, विटामिन सी व एक अन्य दवाई पर गोला लगाते हुए बाहरी मेडिकल स्टोर से लेने का ईशारा किया।

इस पर मजबूरन पेशेंट को बाहर से दवाइयां लेनी पड़ी। वहीं प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. दीपा जाखड़ ने कहा कि नागरिक अस्पताल में दवाईयों की कमी नहीं है। खासकर महामारी के दौर में सभी दवाईयों को पर्याप्त रखने के आदेश दिए गए हैं।

169 नए पॉजिटिव केस, 3300 के करीब पहुंचा केस का आंकड़ा

गुड़गांव रविवार को भी 169 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, जिससे पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 3294 हो गई है। वहीं राहत की बात है कि 24 घंटे में कोरोना के 104 पेशेंट रिकवर होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। जबकि अब तक 1264 पेशेंट गुड़गांव में ठीक हो चुके हैं। रविवार काे गुड़गांव में दूसरे दिन छह लाेगाें ने काेराेना वायरस के संक्रमण के कारण दम ताेड़ दिया। यह पहली बार है, जब 48 घंटे में 12 लाेगाें की माैत हाे गई।

वहीं अब तक गुड़गांव में 31 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो चुकी है। अब गुड़गांव प्रदेश में सबसे अधिक मौत वाला जिला बन गया है। इसके बाद फरीदाबाद में अब तक 28 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। गुड़गांव में जून महीने के 14 दिन में अब तक 2520 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं और जून महीने में ही 22 लोगों की मौत हो चुकी है। जून महीने में औसतन 180 लोग रोजाना कोरोना पॉजिटिव बढ़ रहे हैं और मात्र छह दिन ही में एक हजार नए केस जुड़ रहे हैं।

मेवात में रविवार को तीन नए कोरोना संक्रमित मिले

मेवात में रविवार को भी 3 नए केस आए, इस बीच संतोषजनक बात यह रही कि पांच मरीजों ने कोरोना से जंग भी जीती। रविवार को नूंह खंड के गांव अड़बर, नूंह शहर व माहोन गांव में कोरोना के एक-एक नए मामले सामने आए जिससे अब जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 12 पहुच गई है। जिले में कुल संख्या संक्रमितों की 114 हो गई है जबकि 102 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अभी सैंपल जांच की एक मशीन, अभी दूसरी मशीन के डोनेशन का इंतजार
गुड़गांव के नागरिक अस्पताल में शनिवार से सेम्पल जांच मशीन शुरू हो गई है। हालांकि अभी स्टाफ पूरा नहीं है। यह बात पीएमओ डाक्टर दीपा जाखड़ ने कही। उन्होंने कहा कि एक प्राइवेट कंपनी स्वास्थ्य विभाग को दूसरी सेम्पल जांच मशीन डोनेट करने वाली है। इसके साथ ही आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्ट में सेम्पल की जांच की जा सकेगी। दो मशीनें होने के बाद रोजाना करीब 600 सेम्पल की जांच नागरिक अस्पताल में की जा सकेगी। एक मशीन में आठ घंटे में 96 सेम्पल की जांच करने की क्षमता है। ऐसे में फिलहाल केवल 286 सेम्पल की ही जांच की जा सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Not enough medicines for coronavirus patients in civil hospital, being asked to take from outside


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/gurgaon/news/not-enough-medicines-for-coronavirus-patients-in-civil-hospital-being-asked-to-take-from-outside-127410492.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();