Latest Updates

रास्ते से गाड़ी हटाने को लेकर हुआ विवाद चाकुओं से किया हमला, अस्पताल में भर्ती, मुकदमा दर्ज

गाड़ी हटाने को लेकर हुए विवाद में चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि शिकायकर्ता ने जब रास्ते से गाड़ी हटाने को कहा तो आरोपित ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि उस पर चाकू से हमला भी किया। इससे वह घायल हो गया। लोगों ने बीचबचाव कर दोनों को छुड़वाया। इसके बाद घायल को प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। पुलिस को दी शिकायत में गांव घाटा निवासी लखन कुमार ने बताया कि वह सेक्टर 56 में करीब 5 साल से रह रहे हैं।
बीते 5 जून की शाम वह गांव घाटा के नजदीक अपने मकान की तरफ गए थे। वहां से रात करीब 9 बजे वापस सेक्टर 56 की ओर आ रहे थे। इसी दौरान वहां पर रोड के बीचों बीच रवि उर्फ चौड़ा अपनी होंडा कार के साथ खड़ा था। जब उन्होंने उसे गाड़ी हटाने को कहा तो वह बहस करने लगा। इसके बाद उसने मारपीट शुरू कर दी।

इसी दौरान वह एक मकान से चाकू लेकर आया और उन पर हमला कर दिया। शोर सुनकर लोग एकत्रित हुए तो वह भाग गया। पीड़ित को आर्टिमिस हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने उनका बयान लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया है। सेक्टर 56 थाने के हेड कॉन्स्टेबल सज्जन सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/gurgaon/news/dispute-on-carriage-by-road-assault-with-knives-hospitalization-case-filed-127386524.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();