मकान पर बैंक से लोन लिया और दूसरे को बेचा, किस्त देनी बंद की, केस दर्ज
आदर्श नगर में एक मकान पर बैंक से 10 लाख रुपए का लोन लेकर किसी ओर को बेचने का मामला सामने आया है। आरोपी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर बैंक को लाखों की चपत लगा दी। बैंक प्रबंधक की शिकायत पर पालम विहार थाना पुलिस ने चारों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र ने बताया कि जांच में मुख्य आरोपी पर पहले का भी एक धोखाधड़ी का केस सामने आया है। कार्टरपुरी स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक सतीश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की जुलाई 2011 में आदर्श नगर निवासी रितेश जैन ने अपने मकान को बैंक से 10 लाख का लोन लिया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/gurgaon/news/took-a-loan-from-the-bank-on-the-house-and-sold-it-to-another-stopped-paying-installment-case-filed-127386521.html