Latest Updates

छह दिन में दोगुना हुए पेशेंट, 1 दिन में अब तक सबसे अधिक 230 पॉजिटिव केस मिले

गुड़गांव में कोरोना वायरस का संक्रमण इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि आम आदमी सहम रहा है। रविवार को एक दिन में सबसे अधिक 230 पॉजिटिव केस मिले हैं। जिससे कुल संख्या बढ़कर 1922 तक पहुंच गई है। वहीं जून महीने में कोरोना वायरस का खतरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। जून महीने के सात दिन में ही 1148 पॉजिटिव केस मिलने से औसतन छह दिन में ही गुड़गांव में केस की संख्या दोगुनी हो रही है।

हालांकि राहत की बात है कि गुड़गांव में सैंपलिंग दोगुना कर दी गई है। गत शनिवार को 610 सेम्पल लिए थे, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि सैंपलिंग बढ़ने के कारण ही पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ी है। गुड़गांव में कोरोना वायरस का संक्रमण इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि जून महीने के सात दिन में ही औसतन 164 केस रोजाना मिल रहे हैं। जबकि मई महीने में यह औसत मात्र 23 रोजाना था।

ऐसे में आने वाले दिनों में गुड़गांव के लोगों के लिए मुश्किल बढ़ने वाली है। हालांकि सदर बाजार से लेकर सभी दुकानें खुल गई हैं और सोशल डिस्टेंस की भी जगह-जगह अनदेखी की जा रही है। 30 अप्रैल तक गुड़गांव में मात्र 57 पॉजिटिव केस थे, लेकिन 31 मई तक यह संख्या बढ़कर 774 हो गई। लेकिन जून महीने के सात दिन में 1148 केस मिलने से स्थिति बद से बदतर हो गई है, अब यह बढ़कर 1922 हो गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/gurgaon/news/patient-doubled-in-six-days-highest-230-positive-cases-found-in-1-day-127386519.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();