Latest Updates

यूएस का नेवल अधिकारी बनकर की लाखों की ठगी

रोहिणी जिले के कंझावला इलाके में ठगों ने यूएस नेवल अधिकारी बनकर एक शख्स से लाखों रुपए ठग लिए। ठगों ने शख्स को भारत में कार शोरुम खोलने का झांसा दिया था। पीड़ित की पहचान नरेंद्र सिंह राना के रुप में हुई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्जकर आरोपी ठगों की तलाश शुरु कर दी है। पीड़ित नरेंद्र सिंह राना परिवार के साथ कंझावला इलाके के घेवरा में रहते है। नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि 5 नवंबर 2019 को उनकी पत्नी के इंस्टाग्राम पर रेंडी थामस नामक की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी, जिसे स्वीकार कर लिया।

इसके बाद बातचीत हुई और दोस्ती हो गई। फिर उसने मुझसे वाट्सएप नंबर मांगा, मैंने उसे दे दिया। रेंडी थामस ने खुद को यूएस नेवल अधिकारी बताया और कहा कि अभी वह सूडान डिप्लोमेटिक मिशन पर है। उन्होंने कहा एक साल बाद रिटायर्ड हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उसके पास जमा पूंजी है, जिसे वह इंडिया में कार शोरुम खोलकर इन्वेस्ट करेंगा। उसके पास जो जमा पूंजी है वह सेफ नहीं है। इंडिया में वह बिजनेस करेंगा इसमें मदद किजिए। जनवरी 2020 में उसने मेरा ई-मेल, पता और वाट्सएप नंबर भी ले लिया।

फिर दूसरे दिन इंटरनेशनल नंबर से उसके पास एक वाट्सएप मैसेज आया कि आपका सूडान से एक पार्सल आया है, जो आपको देना है। फिर दूसरे दिन कुरियर कंपनी का मैसेज आया कि आपका पार्सल इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर है आकर ले लो। जब वह पहुंचा तो उसे बताया कि आपका पार्सल कस्टम अधिकारियों ने रोक लिया है। इसे छुड़ाने के लिए 3 लाख 66 हजार रुपए देने होंगे। नरेंद्र ने यह रकम अजहर खान नामक के एक्सिस बैंक के अकाउंट में डाल दी। इसके बाद पार्सल के बदले फिर 3 लाख रुपए की डिमांड करने लगे। इस पर पीड़ित को लगा कि उसके साथ चीटिंग हो रही थी। तब पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/fraud-of-millions-by-becoming-naval-officer-of-us-127472700.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();