मंडावली: रेलवे ट्रैक पर मिले महिला और उसकी दो मासूम बेटियों के शव
मंडावली इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इनमें एक महिला और उसकी दो मासूम बच्चियां शामिल हैं, जिनके शव गुरुवार तड़के रेलवे ट्रैक पर मिले। जबकि वहीं पास ही दूसरे रेलवे ट्रैक पर एक साल का बच्चा घायल हालत में मिला। मामले की सूचना मिलने पर आरपीएफ के जवानों ने बच्चे को इलाज के लिए एलबीएस अस्पताल भिजवाया।
मृतकों की पहचान तीस वर्षीय किरन, उसकी छह वर्षीय बेटी अमृता और पांच वर्षीय बेटी पूजा के तौर पर हुई। तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया है। मौके के हालात और शुरुआती पुलिस की जांच में इस घटना के खुदकुशी से जुड़े होने की आंशका जतायी गई है। पुलिस इस परिवार से जुड़े लोगों से बात कर जांच को आगे बढ़ा रही है। इस बीच सूचना मिलने पर आनंद विहार रेलवे पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। महिला के मोबाइल से मामले की सूचना उसके परिवार के लोगों को दी गई, जिसके बाद उसका पति राकेश मौके पर पहुंच गया।
आर्थिक तंगी से परेशानी के कारण महिला के बेटियों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की आशंका: पुलिस
पुलिस ने उससे बात की तो पता चला वह परिवार के साथ गली नंबर तीन रेलवे कॉलोनी मंडावली में रहता है। वह ई रिक्शा चलाता है। बुधवार रात वह दस बजे घर पहुंचा तो वहां पत्नी और बच्चे नहीं मिले। उसने पत्नी को फोन लगाया, जो काफी कोशिश के बाद भी नहीं उठा। वह पत्नी और बच्चों के बारे में इधर उधर जानकारी जुटा रहा था, तभी उसे यह खबर मिल गई। राकेश ने पुलिस को बताया कोरोना की वजह से घर में आर्थिक तंगी की दिक्कत थी। उसकी कमाई अब पहले जैसी नहीं रही थी।
पत्नी से उसका कोई झगड़ा भी नहीं हुआ था। हालांकि, वह छोटी छोटी बातों को लेकर जरूर रुठ जाया करती थी। पुलिस मानकर चल रही है शायद आर्थिक तंगी से परेशान होकर इस महिला ने अपनी बेटियों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पुलिस का कहना है अभी परिवार के लोगों से बात की जा रही है, जांच में जैसे नए तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस शवों का पोस्टमार्टम से पहले उनका कोरोना टेस्ट भी करवाएगी।
बिहार मूल का है मृतक महिला का परिवार
राकेश मूलरुप से बिहार का रहने वाला है। यहां आकर पहले उसने मजदूरी की और फिर रिक्शा चलाने लगा। मार्च के महीने में वह राजू के मकान की तीसरी मंजिल पर आकर रहने लगा था। कोरोना की वजह से उसकी कमाई काफी कम हो चुकी थी, फिर भी वह किसी तरह परिवार का खर्च चला रहा था। उसकी पत्नी अक्सर रूठ जाती थी जिसे मानने में कई दिन लग जाते थे। पुलिस का कहना है अगर आरपीएफ के जवान समय पर मौके पर नहीं पहुंचते तो मासूम बच्चे की भी मौत हो सकती थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/mandavali-dead-bodies-of-woman-and-her-two-innocent-daughters-found-on-railway-track-127472697.html