Latest Updates

तड़के चार बजे से दस बजे तक कई सड़कें आम लोगों के लिए रहेगी बंद

स्वतंत्रता दिवस के लिए 13 अगस्त को होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी कर ली है। इस समारोह के मद्देनजर तड़के चार बजे से दस बजे तक कई मार्गों पर आवाजाही बंद कर रहेगी। इस समयावधि के दौरान केवल वहां से पार्किंग लेबल वाले वाहनों को गुजरने की अनुमति होगी। पुलिस ने 13 और 15 अगस्त के लिए कई जगह ट्रैफिक डायवर्जन भी किया है। सुरक्षा कारणों की वजह से लालकिले के आसपास की कई सड़कें आम लोगों के लिए बंद रहेगीं।

ये मार्ग आमजन के लिए रहेंगे बंद
संयुक्त पुलिस आयुक्त ट्रैफिक पुलिस एनएस बुंदेला ने बताया सुबह चार बजे से 10 बजे तक आम वाहन चालक नेताजी सुभाष मार्ग से दिल्ली गेट-छत्ता रेल तक, लोठियन रोड से जीपीओ-छत्ता रेल तक, एसपी मुखर्जी मार्ग से एचसी सेन मार्ग-यमुना बाजार चैक, चांदनी चैक रोड से फाउंटेन चैक-लाल किला तक, निशद राज मार्ग से रिंग रोड-नेताजी सुभाष मार्ग, एसप्लानेड रोड और लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग, रिंग रोड से राजघाट-आईएसबीटी, आउटर रिंग रोड से आईएसबीटी-आईपी फ्लाईओवर सलीमगढ़ बाईपास तक नहीं गुजर सकेगें। यहां से केवल पार्किंग लेबल वाले वाहन ही जा जा सकेगें। वहीं पुलिस ने सी हेक्सागन इंडिया गेट, कॉपरनिक्स मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट, ए प्वाइंट, तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बहादुरशाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, रिंग रोड पर निजामुद्दीन ब्रिज से भी बचने की लोगों को सलाह दी है। डीटीसी बसें भी रिंग रोड पर आईएसबीटी-निजामुदीन तक नहीं चलेगी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/from-four-oclock-in-the-morning-to-ten-oclock-many-roads-will-remain-closed-for-the-common-people-127610047.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();