जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन के लिए जुटी भीड़, केस दर्ज
अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है, जिस वजह से अभी किसी तरह के धरना प्रदर्शन की कोई इजाजत नहीं है। इस सबके बावजूद जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने के लिए भीड़ जुट गई। यहां बड़ी संख्या में ऐसी महिलाएं पहुंची थी, जिन्होंने मुंह पर मास्क तक नहीं लगा रखा था। पुलिस ने इस प्रदर्शन को लेकर संसद मार्ग थाने में आशा वर्कर्स और ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया रविवार को जंतर मंतर पर आशा वर्कर्स के बैनर तले करीब दो सौ महिलाएं एकत्रित हुईं। वहीं ट्रेड यूनियन के भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। इन प्रदर्शनकारियों को देख पुलिस ने उन्हें वहां से चले जाने की हिदायत दी। जिस पर उन्होंने अपने पास प्रदर्शन की परमिशन होने की दलील दी।
बाद में जब पुलिस ने इस बिंदु को अपने स्तर पर वेरिफाई किया तो यह बात गलत साबित हुई। इसके बाद पुलिस ने सोमवार को संसद मार्ग थाने में आईपीसी की धारा 188, एपिडेमिक एक्ट और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि बेशक अनलॉक तीन का दौर चल रहा है, लेकिन अभी भी जो कोरोना को लेकर बनाए गए सरकारी आदेश और नियमों का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/crowds-gathered-to-protest-at-jantar-mantar-case-registered-127610043.html