Latest Updates

डीजेबी उपाध्यक्ष राघव चड्ढा का मायापुरी दौरा, यूजीआर परियोजना लेट ठेकेदार को दिया नोटिस

दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने मंगलवार को हरि नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजकुमारी ढिल्लो और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पश्चिमी दिल्ली स्थित मायापुरी में निर्मित किए जा रहे यूजीआर/बीपीएस परियोजना का निरीक्षण किया। इस परियोजना की लेटलतीफी पर राघव चड्ढा ने नाराजगी व्यक्त की और ठेकेदार को कारण बताओं नोटिस जारी किया।

चड्ढा ने कहा कि जनता की सुविधा के कार्यों में किसी भी प्रकार की लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को भी नहीं बख्शा जाएगा। मायापुरी में निर्माणाधीन 12.4 एमएल क्षमता के यूजीआर/बीपीएस का काम वर्ष 2018 में शुरू किया था, इसे जून 2019 तक पूरा करने का समय तय था। लेकिन अब इसमें 14 महीने से अधिक की देरी हो चुकी है।

करीब 14 करोड़ रुपए की परियोजना के पूरा होने पर डेढ़ लाख की आबादी को फायदा होगा। इससे सुभाष नगर, हरि नगर, माया एन्क्लेव, एम ब्लॉक, खजान बस्ती, ए-ब्लॉक, मायापुरी पीएच-1 और 2 आदि क्षेत्र में रहने वाले निवासी पानी की समस्या खत्म होगी। अभी इन इलाकों में सुभाष नगर यूजीआर, ऑनलाइन बूस्टर तिलक नगर और नारायण मेन से पानी मिल रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/djb-vice-president-raghav-chadha-visits-mayapuri-ugr-project-notice-to-late-contractor-127610097.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();