कैट ने हुवावे और जेडटीई पर प्रतिबन्ध की मांग की
कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज (कैट) ने मंगलवार को केंद्रीय संचार और प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद को एक पत्र भेजकर भारत में 5जी नेटवर्क रोल आउट में चीनी कम्पनी हुवावे और जेडटीई कॉर्पोरेशन के भाग लेने पर तुरंत प्रतिबंध लगाने की अपनी मांग की है।
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया व राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने इस मामले में रविशंकर प्रसाद को लिखे पत्र में कहा है की देश की सुरक्षा, संप्रभुता और डाटा सुरक्षा के लिए यह प्रतिबन्ध बेहद आवश्यक है। कैट ने यह माँग चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के गत 10 जून को घोषित अपने राष्ट्रीय अभियान- भारतीय सामान -हमारा अभिमान के अंतर्गत करते हुए कहा की 5जी नेटवर्क विस्तार की सक्षमता और महत्वपूर्ण टेक्नॉलॉजी के उपयोग के किसी भी दुरुपयोग को रोकने के लिए इस प्रकार का प्रतिबन्ध बेहद जरूरी है।
कैट ने कहा की चीन के हुवावे एवं जेडटीई कॉरपोरेशन को भारत में 5जी नेटवर्क रोलआउट में भाग लेने पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही सरकार यह भी प्रतिबन्ध लगाए की इन दोनों चीनी कम्पनियों की प्रौद्योगिकी और उनके उपकरणों को किसी भी कंपनी द्वारा 5ळ नेटवर्क रोलआउट में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/kat-demands-ban-on-huawei-and-zte-127610101.html