डीडीए की ई-कन्वर्जन और ई-ईओटी की सुविधा भी ऑनलाइन शुरू, डीडीए उपाध्यक्ष अनुराग जैन गुरुवार को सेवाओं को पब्लिक के लिए करेंगे शुरू
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ई- म्यूटेशन के बाद अब ई-कन्वर्जन (लीज होल्ड से फ्री होल्ड) और ई-ईओटी (एक्सटेंशन ऑफ टाईम) की सुविधा भी ऑनलाइन शुरू हो गई है। इन दोनों सुविधा के लिए बुधवार से डीडीए ऑफ लाइन आवेदन नहीं लेगा। नए सेवाओं का शुभारंभ डीडीए के उपाध्यक्ष अनुराग जैन गुरुवार सुबह 10.30 बजे करेंगे। इस सेवा से जनता को डीडीए कार्यालय के चक्कर और काम कराने के लिए दलालों को पैसे देने की मजबूरी से छुटकारा मिलेगा। दरअसल डीडीए के ही कुछ अधिकारी मैन्युअल आवेदन में लेटलतीफी कर लोगों को दलालों से काम कराने के लिए पैसा देने को मजबूर करते है।
इस सॉफ्टवेयर को डीडीए के लैंड डिस्पोजल विभाग के कमिश्नर सुबू आर ने ही तैयार किया है। इसमें डीडीए का कोई पैसा भी खर्च नहीं हुआ है। सुबू आर ने बताया कि हमारा उद्देश्य डीडीए की सेवाओं को आसानी से जनता को उपलब्ध कराना है। क्या है ईओटी- ईओटी का आवेदन लीज पर ली गई जमीन का उपयोग समय पर नहीं करने पर उसके उपयोग के लिए समय-सीमा बढ़ाने का अनुरोध करने के लिए डीडीए में किया जाता है। इसके लिए तय राशि का डीडीए को भुगतान करना होता है।
अधिकारी करेंगे मॉनीटरिंग
आवेदन पर कार्रवाई के लिए समय-सीमा निर्धारित होगी। इसकी मॉनीटरिंग वरिष्ठ अधिकारी भी करेंगे। खास बात यह है कि इसके अंदर आवेदनकर्ता और अधिकारियों के बीच कोई हस्तक्षेप नहीं कर सका। इसमें ऑनलाइन आवेदन के बाद पूरी कार्रवाई होने के बाद ईमेल पर ही सभी दस्तावेज भेज दिये जाएंगे।
इडली प्लेटफार्म पर ही मिलेगी सुविधा
डीडीए के इंटरेक्टिव डिस्पोजल ऑफ लैंड इनफार्मेशन (इडली) सिस्टम पर 8 जुलाई 2019 को ई- म्यूटेशन सुविधा शुरू की गई थी। इसी प्लेटफार्म पर ई-कन्वर्जन और ई-ईओटी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यहां आवेदनकर्ता को ऑनलाइन आवेदन के साथ जरूरी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करना होगा। वहीं, नियमानुसार तय राशि के भुगतान के लिए पेमेंट गेटवे की सुविधा भी होगी। जिससे आवेदनकर्ता कहीं से भी भुगतान कर सकेंगा।
फाइल मूवमेंट का भी चलेगा पता
इस सुविधा में आवेदन करते समय मोबाइल नंबर, आधार, ई-मेल सिस्टम से लिंक किया जाएगा। इसके बाद आवेदक को मोबाइल पर एसएमएस से फाइल के मूवमेंट की जानकारी भी मिलती रहेगी। आवेदन में किसी प्रकार की कमियां होने पर अधिकारी ई-मेल से सूचना देकर उसको पूरा कराएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/ddas-e-conversion-and-e-eot-facility-also-started-online-dda-vice-president-anurag-jain-will-start-services-for-public-on-thursday-127610109.html