Latest Updates

महिलाओं के मुद्दे का राजनीतिकरण करना बंद करें केजरीवाल : किरण वालिया

पूर्व मंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण वालिया महिलाओं के मुद्दे पर सोमवार को दिल्ली सरकार को घेरते हुए कहा कि महिलाओं के मुद्दे का राजनीतिकरण करना बंद करें और लगातार बढ़ रहे यौन शोषण के मामलों पर रोक लगाने की मांग की।

प्रो. वालिया दिल्ली में महिलाओं के साथ लगातार यौन शोषण से आ रही जुड़े मामलों को लेकर कड़ा एतराज जताया है। वालिया ने दिल्ली सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल महिलाओं के मुद्दे का राजनीतिकरण करने का गंभीर आरोप लगाया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता किरण वालिया ने कहा कि शीला दीक्षित के कार्यकाल में महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाते हुए डायल 181 शुरू किया गया था। जिस पर महिलाएं रात को 12 बजे भी अपने साथ होने वाले हादसों को लेकर न्याय के लिए कॉल करती थी।

इसकी मॉनिटरिंग स्वयं उस समय मुख्यमंत्री शीला दीक्षित करती थी। लेकिन मौजूदा समय में महिला सुरक्षा को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले अरविंद केजरीवाल सरकार ने उन सभी योजनाओं को लगभग बंद कर दिया है। केजरीवाल ने डायल 181 को बंद करके उसके अधिकार महिला आयोग को दे दिए है, पर सभी को पता है कि अभी के समय महिला आयोग की क्या स्थिति है। वालिया ने कहा कि अगर कोई महिला दिल्ली महिला आयोग में शिकायत लेकर जाती है तो उसको पहले एफआईआर कराने के लिए कहा जाता है, तो फिर ऐसे में महिला आयोग का क्या औचित्य।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/kejriwal-stop-politicizing-womens-issue-kiran-walia-127606769.html

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();