Latest Updates

मिंडकोला से सोहना और होडल से नूंह के लिए हरियाणा रोडवेज बस सेवा शुरू

होडल से हथीन व सोहना वायां मिंडकोला जाने वाले यात्रियों को अब दिक्कत नहीं होगी। हथीन के विधायक प्रवीण डागर ने सोमवार को उक्त रूटों के लिए हरियाणा रोडवेज की बस सेवा शुरू की। उन्होंने कहा यात्रियों की परेशानी को देखते हुए बसें शुरू की गई हैं। बस सुबह 6 बजे मिंडकोला से सोहना और फिर वापस होडल के लिए चलेगी। .

विधायक के अनुसार सोमवार से शुरू हुई दोनों बसों के संचालन से पलवल से नूंह, हथीन व आसपास के कई गांवों के छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों व लोगों को सोहना, गुड़गांव व अन्य जिलों में आने-जाने में सुविधा होगी। विधायक के अनुसार हथीन क्षेत्र में परिवहन सुविधा का अभाव नहीं होने दिया जाएगा। हर गांव को रोडवेज की बस सेवा से जोड़ने का का कार्य किया जाएगा। इस मौके पर रोडवेज के जीएम एनके गर्ग, डीआई मांगेराम आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पलवल. विधायक प्रवीण डागर बस को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए।


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/faridabad/palwal/news/haryana-roadways-bus-service-started-from-mindkola-to-sohna-and-hodal-to-nuh-127920241.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();