Latest Updates

नीरज बवानिया गैंग का शूटर साथी के संग अरेस्ट, पुलिस को देख की थी फायरिंग

पुलिस ने नीरज बवानिया गैंग के शूटर को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली और हरियाणा पुलिस को इनकी तलाश थी। इनके नाम सतीश कुमार और हरपाल हैं। इन्हें जेल के अंदर से ही नीरज बवानिया निर्देश देता था। खुद के पकड़े जाने के डर से इन्होंने पुलिस के ऊपर फायरिंग भी कर दी थी। गनीमत रही गोली किसी को नहीं लगी। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल और छह कारतूस बरामद किए हैं।

डीसीपी दीपक पुरोहित ने बताया इन बदमाशों के बारे में सूचना मिली थी वे पंजाबी बाग से सीमेंट गोदाम जाने वाले रोड से होकर गुजरेगें। जिसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगा इन पर नजर रखनी शुरु की। पुलिस ने उनकी बाइक को देख रुकने का इशारा किया। लेकिन वे रुके नहीं और फरार होने के इरादे से पुलिस के ऊपर गोली चला दी। किसी तरह पुलिस ने इन दोनों को वहीं पर दबोच लिया। उस वक्त वे रानीबाग जा रहे थे। इनकी तलाशी लेने पर पिस्टल और कारतूस बरामद हुए।
इनके खिलाफ पंजाबी बाग थाने में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। दोनों झज्जर हरियाणा के रहने वाले हैं।

दो साल पहले आया था जेल से बाहर
इनसे पूछताछ में पता चला सतीश नीरज बवानिया गैंग का एक खास सदस्य है। वह साल 2018 में जेल से बाहर आया था। वहीं, नीरज बवानिया और गैंग के अन्य सदस्य अभी जेल के अंदर बंद हैं। कई मर्डर केस में बंद इंद्रजीत ने ही सतीश को नीरज बवानिया गैंग में शामिल कराया था। सतीश ने हरियाणा में कोर्ट परिसर में नीरज बवानिया गैंग सदस्यों के साथ हत्या की एक वारदात को अंजाम दिया था। इस केस में वह अरेस्ट भी हुआ। जेल से बाहर आने पर छह साल बाद सतीश ने रोहिणी कोर्ट परिसर में हत्या की एक ओर वारदात की। सतीश फिर इस केस में जेल गया जो वर्ष 2018 में बाहर आ गया था। वही आजकल नीरज बवानिया गैंग की कमान भी संभाल रहा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/shooter-of-neeraj-bawaniya-gang-arrested-with-partner-police-had-seen-firing-127610148.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();