संक्रमित 45 लाख पार, अब तक करीब 35 लाख रिकवर भी हुए,देश में 75 हजार से ज्यादा जान गई 24 घंटे में 11.29 लाख और टेस्ट
देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 96 हजार से ज्यादा मरीज मिले। इन्हें मिलाकर संक्रमितों की संख्या 45,48,797 हो चुकी है। बीते तीन दिन में ही करीब 3 लाख नए मरीज मिल चुके हैं। हालांकि इनमें से 35,30,209 लोग ठीक भी हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट 77.6% हो चुका है। इनमें से 72,274 तो गुरुवार को ही ठीक हुए। 24 घंटे में 1,272 और मौतें हो गई, जो एक दिन में दूसरी सबसे ज्यादा हैं। इन्हें मिलाकर कुल 76,207 लोगों की मौत हो चुकी है। अब मृत्युदर 1.67% है। महाराष्ट्र में गुरुवार को 23,446 और मरीज मिले। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक 9.9 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमितों की रफ्तार को देखते हुए शुक्रवार को संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख पार होना तय है। इस आंकड़े तक पहुंचने वाला दुनिया का पहला राज्य बनने के साथ ही अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद चौथा होगा। केरल में कोरोना के 3,349 नए मामले मिले। वहां अब 99,265 मरीज हैं और शुक्रवार को वह एक लाख का आंकड़ा पार कर लेगा।
{पिछले 16 दिनों से मेदांता अस्पताल में भर्ती मुख्यमंत्री मनोहर लाल की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। वे कुछ दिन गुड़गांव के रेस्ट हाउस में ठहरेंगे।
संक्रमण रोकने को स्ट्रेटजी में बदलाव करने की जरूरत
एम्स के कम्युनिटी मेडिसिन के डॉक्टर और इंडियन पब्लिक हेल्थ एसोसिएशन के डॉक्टर पुनीत मिश्रा के मुताबिक अभी और केस सामने आएंगे। एम्स का कहना है कि जिस तरह से बीमारी फैल रही है और हमारी आबादी है उस हिसाब से मामले अभी बढ़ेंगे। संक्रमण रोकने के लिए स्ट्रेटजी में बदलाव करने की जरूरत है, खासकर कंटेनमेंट स्ट्रेटजी। अब देश के जगह और केस के हिसाब से कंटेनमेंट जोन बनाने की जरूरत है।
दिल्ली दूसरे दिन रिकॉर्ड 58,340 लोगों की जांच, 4308 नए मामले, 24 घंटे में 28 मौत
दिल्ली में दूसरे दिन भी एक दिन में रिकॉर्ड 58,340 लोगों की जांच हुई और नए मामले 4 हजार के आकड़े को पार कर गए। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 4308 नए मामले सामने आए और 28 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई। वहीं, 2637 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक 2 लाख 5 हजार 482 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। इनमें से 1 75 400 मरीज ठीक व 4666 की मौत हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/45-lakhs-infected-about-35-lakh-recoveries-have-been-done-so-far-more-than-75-thousand-lives-lost-in-the-country-in-24-hours-and-1129-lakh-tests-127707370.html