Latest Updates

राजधानी में कोरोना के 24 घंटे में 3483 नए मामले, 26 की मौत

दिल्ली में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3483 नए मामले आए और 26 की मौत हुई हैं। पिछले 10 दिन के डाटा के अनुसार मृत्युदर 1.34 प्रतिशत रही।

वहीं, 2755 मरीज ठीक हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक 3,21031 लोग संक्रमित हुए है। इनमें से 2,92,502 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक 5924 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। अभी दिल्ली में 22605 एक्टिव केस है। इनमें से 12,810 होम आइसोलेशन में है।

रिपोर्ट के अनुसार एक दिन में 55,891 लोगों की कोरोना सैंपल की जांच की गई। जिसमें 13,985 लोगों की आरटीपीसीआर और 41,906 लोगों की रैपिड एंटीजन से जांच की गई। अब तक दिल्ली में 38,27,164 लोगों की कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
3483 new cases, 26 deaths in 24 hours of Corona in the capital


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/3483-new-cases-26-deaths-in-24-hours-of-corona-in-the-capital-127817697.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();