Latest Updates

नीलम पुल को आग से डैमेज करने वाले कबाड़ी के खिलाफ नगर निगम ने दर्ज कराया केस

नीलम पुल के नीचे कबाड़ में लगी भीषण आग से पुल को हुए नुकसान के मामले में नगर निगम ने कबाड़ी जगदीश के खिलाफ केस दर्ज कराया है। वहीं पुल को अभी चालू नहीं किया जा सकता। निगम अधिकारियों का कहना है आग से क्षतिग्रस्त हुए पिलर व बीम की जांच के लिए सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीआरआरआई) के विशेषज्ञों की टीम सोमवार काे फरीदाबाद आ सकती है।

सीआरआरआई की रिपोर्ट के बाद ही पुल को खोलने पर विचार किया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर पुलों के नीचे बनी झुग्गियों को हटाने के लिए आरपीएफ भी सक्रिय हो गई है। जवानों ने मौके पर जाकर लोगों से झुग्गियां हटाने के लिए कहा है। इसके बाद स्थानीय प्रशासन की मदद से उन्हें हटाया जाएगा।

पांच दिन से बंद है पुल, लोगों को हो रही परेशानी: गुरुवार देर शाम नीलम पुल के नीचे रेलवे लाइन की ओर बने एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई थी। आग काफी भीषण थी। इस घटना में दो गाड़ियां भी जल गई थीं। इसके अलावा पुल के तीन पिलर व बीम क्षतिग्रस्त हो गई है। पिलरों में दरारें आ गई हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पुल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

इससे हाइवे से एनआईटी क्षेत्र का सीधा संपर्क टूट गया है। अब लोगों को एनआईटी आने के लिए बड़खल पुल, ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास और बाटा चौक के रास्ते हार्डवेयर होते हुए घूमकर आना-जाना पड़ रहा है। जानकारों की मानें तो नीलम पुल करीब 41 साल पुराना है। इसे 1976 में बनाया गया था। वर्तमान में हालत यह है कि पुल धीरे धीरे क्षतिग्रस्त हो रहा है। पेंचवर्क के जरिए सड़क का काम चलाया जा रहा है। पुल के ऊपर लगे सेफ्टी वाल से सीमेंट की परतें निकलनी शुरू हो गई हैं। उसके सरिए कहीं कहीं से दिखाई देने लगे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Municipal Corporation lodges case against Kabadi who damaged Neelam bridge by fire


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/faridabad/news/municipal-corporation-lodges-case-against-kabadi-who-damaged-neelam-bridge-by-fire-127850542.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();