Latest Updates

ट्रैक्टर चालक ने बच्चे को कुचला, मौत, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

फतेहपुर बिल्लौच गांव में मंगलवार सुबह ट्रैक्टर चालक ने आठ साल के बच्चे को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में गांव वाले एकत्र हो गए और शव को सड़क पर रख जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पहुंची सदर पुलिस ने ग्रामीणों का समझा बुझाकर जाम खुलवाया।

पीड़ित परिवार के लोग आर्थिक मदद की मांग कर रहे थे। पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फतेहपुर बिल्लौच निवासी हुकम ने बताया कि उनका भाई गिर्राज रेहड़ी लगाता है। सुबह करीब साढ़े आठ बजे भाई का इकलौता बेटा धर्मेंद्र (8) साइकिल से खाना लेकर अपने पापा के पास जा रहा था। रास्ते में ईंटों से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने उसे कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई।

हुकम ने बताया भाई के तीन बेटियों में अकेला बेटा था। घटना के बाद से मां-बाप का बुरा हाल है। सदर थाना प्रभारी सुभाष सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/faridabad/news/tractor-driver-crushes-child-death-angry-people-jammed-127880293.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();