Latest Updates

गन प्वाइंट पर एक करोड़ लूटने वाली गैंग में शामिल चार बदमाशों को पकड़ा

क्राइम ब्रांच ने लूट की वारदात करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रानीबाग निवासी रोहित (23), शाहबाद दौलतपुर निवासी अमित (30), सेक्टर एक रोहिणी निवासी रवि गुप्ता (36) व पीतमपुरा निवासी अविनाश शर्मा (60) के तौर पर हुई। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने हरिनगर इलाके में हुई लूट की दो वारदातें सुलझाने का दावा किया है।

क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शीबेश सिंह ने बताया 29 सितंबर को कलेक्शन एजेंट सुरेश पटेल ने पुलिस में लूट की शिकायत दर्ज करायी। जिसमें बताया गया पश्चिम विहार निवासी राजू से पचास लाख रुपए लेकर लौट रहे थे।

जब वह मीनाक्षी गार्डन के नजदीक पहुंचे तीन बदमाश गन प्वाइंट पर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। इससे पहले जनवरी में जहांगीर पुरी निवासी रोहित कलेक्शन एजेंट से बदमाशों ने साठ लाख रुपए लूटे थे।

आरोपियों ने लूट की रकम से एक खरीद लिया था एक फ्लैट
डीसीपी भीष्म सिंह की टीम ने जांच के दौरान इन वारदात में शामिल बदमाशों के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया। आरोपियों ने लूटी गई रकम से विजय विहार इलाके में एक फ्लैट भी खरीद लिया था। आरोपियों में रवि गुप्ता ने डीयू से बीकॉम कर रखी है। गलत संगति में आने के बाद वह जालसाजी करने लगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा रुपए कमा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/four-gangsters-involved-in-a-10-million-robbery-gang-caught-at-gunpoint-127949732.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();