Latest Updates

आज दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स... 60 साल पहले दिखता था ऐसा, क्या आपने पहचाना?

लंदन : तारीख 20 नवंबर 1942, अमेरिका का पेंसिलविनिया राज्य और स्क्रैंटन शहर, एक कैथोलिक आयरिश मूल के शख्स की पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया। कुल चार संतानों में से यह दंपति का सबसे बड़ा बेटा था। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। जीवन संघर्षों से भरा था और परिवार बड़ा था। पिता के कार सेल्समैन बनने के बाद हालात कुछ बदलने शुरू हुए। जब जोसेफ रॉबनेट और यूजीन फिननेगन ने अपने सबसे बड़े बेटे को जन्म दिया तो उन्हें कोई आइडिया नहीं था कि एक दिन इस बच्चे के हाथ में दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश की जिम्मेदारी होगी। दंपति ने इस बच्चे का नाम जोसेफ़ रॉबिनेट बाइडन जूनियर रखा जिसे आज आप जो बाइडन के नाम से जानते हैं और 80 साल का यह शख्स आज अमेरिका का 46वां राष्ट्रपति है। ऊपर दिख रही तस्वीर जो बाइडन के युवावस्था की है। हिस्ट्री इन पिक्चर्स के मुताबिक बाइडन की यह फोटो 1960 के दशक की है। कॉलेज के दिनों में बाइडन फुटबॉल टीम में काफी सक्रिय रहते थे। नेतृत्व का गुण उनमें जन्म से था और यही वजह रही कि वह कॉलेज पॉलिटिक्स में भी सक्रिय रहे और जूनियर और सीनियर क्लासेज में क्लास प्रेसिडेंट रहे। बाइडन 1972 में डेलावेयर से डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से पहली बार सीनेटर चुने गए और यहीं से उन्होंने मुख्यधारा की राजनीति में कदम रखा। चुनौतियों से भरा बाइडन का जीवनबाइडन की दो शादियां हुईं। पहली शादी 27 अगस्त, 1966 को नेलिया हंटर से हुई जिनसे उन्हें तीन बच्चे हुए। लेकिन 18 दिसंबर 1972 को बाइडन की पत्नी और बेटी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पहली पत्नी की मौत के बाद उन्होंने 1977 में जिल ट्रेसी जैकब्स से शादी की। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में बाइडन उप राष्ट्रपति के पद पर भी कार्यरत रह चुके हैं। जनवरी 2021 में डोनाल्ड ट्रंप को हराकर जो बाइडन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बने थे। ब्रिटिश क्वीन को श्रद्धांजलि देने लंदन पहुंचे बाइडन फिलहाल बाइडन महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को श्रद्धांजलि देने के लिए लंदन पहुंचे हैं। उनके एक आधिकारिक शोक संदेश पुस्तिका पर साइन करने और शाम को बकिंघम पैलेज में भोज कार्यक्रम में हिस्सा लेने की संभावना है। वह सोमवार को महारानी की राजकीय अंत्येष्टि में शामिल होंगे। बाइडन और अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन का हवाई अड्डे पर ब्रिटेन के राजदूत जेन हार्टले, ‘लॉर्ड लेफ्टिनेंट ऑफ एसेक्स’ जेनिफर टोलहर्स्ट तथा अन्य लोगों ने स्वागत किया।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/world/america/photo-of-young-joe-biden-when-he-was-college-student-now-the-46th-president-of-us/articleshow/94286812.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();