Latest Updates

मिडिल स्टंप पर थी गेंद, आगे निकलकर कवर पर जड़ा आसमानी छक्का, हैदराबाद में रात में चमका सूर्या का बल्ला

हैदराबाद: सूर्यकुमार यादव () ने पिछले साल इंटरनेशनल के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अपने करियर की पहली ही गेंद पर उन्होंने जोफ्रा आर्चर को छक्का जड़ा दिया। उसके बाद से सूर्या ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। टीम मैनेजमेंट ने उन्हें सलामी बल्लेबाजी से लेकर नंबर तीन, चार, पांच हर जगह खेलने को बोला और उन्होंने हर नंबर पर कमाल का खेल दिखाया। अभी टीम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है और सूर्या यहां नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। कवर के ऊपर से मारा अविश्वसनीय छक्काक्रिकेट में बल्लेबाज इनसाइड आउट कवर के ऊपर से छक्का मारते हैं। सुरेश रैना काफी कवर के ऊपर से छक्के लगाते थे, लेकिन ऐसे छक्के फ्लैट होते हैं और आगे फेंकी हुई गेंदों पर खेले जाते हैं। लेकिन सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा तीसरे टी20 में पटकी हुई गेंद पर कवर के ऊपर से आसमानी छक्का मारा। हैदराबाद की पिच में काफी बाउंस है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डेनियस सैम्स 10वां ओवर लेकर आए। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पटकी हुई फेंकी। गेंद मिडिल स्टंप पर थी और सूर्या आगे निकले और गेंद पर लॉन्ग ऑफ और कवर के ऊपर से लॉफ्ट कर दिया। गेंद हवा में काफी ऊपर गई और दर्शकों के बीच में जाकर गिरी। ऑस्ट्रेलिया के डगआउट में वैसे खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को भी इसपर भरोसा नहीं हुआ और उनके चेहरे पर हंसी आ गई। 29 गेंदों पर जड़ी फिफ्टीनागपुर में हुए सीरीज के दूसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव खाता खोले बिना आउट हो गए थे। लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने 29 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी। उनके बल्ले से 36 गेंदों पर 69 रनों की पारी निकली। इस पारी में 5 चौके और 5 छक्के थे। पिछले मैच में उन्हें आउट करने वाले एडम जम्पा की गेंद पर ही छक्का लगाकर सूर्या ने अपनी फिफ्टी पूरी की।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/sports/cricket/india-vs-australia/watch-video-suryakumar-yadav-hit-six-over-cover-scored-29-ball-fifty-vs-australia/articleshow/94438815.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();