बीच मैच में हाथापाई की नौबत, आउट होते ही बौखलाया पाकिस्तानी बल्लेबाज, मारने के लिए बैट उठाया
शारजाह: एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने जैसे तैसे यह मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह को पक्का किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भले ही अफगानिस्तान की टीम ने 129 रन का स्कोर खड़ा किया था लेकिन गेंदबाजी में उसने पाकिस्तानी टीम को पानी पिला दिया। आखिरी ओवर तक मैच अफगानिस्तान की मुट्ठी में लग रहा था लेकिन नसीम शाह ने फजल हक फारुखी की दो फुलटॉस गेंद पर लगातार दो छक्के लगाकर पाकिस्तान को जीत दिला दी। हालांकि इस ओवर से पहले अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फरीद अहमद और पाकिस्तानी ऑलराउंडर आसिफ अली के बीच गरमा गरमी भी देखने को मिली। दरअसल मैच के 19वें ओवर की पहली गेंद पर आसिफ एक रन लेकर अपना छोर बदला और स्ट्राइक हारिस राउफ को दिया। फरीद की दूसरी गेंद पर राउफ बोल्ड हो गए। फरीद की तीसरी गेंद पर नए बल्लेबाज नसीम शाह ने एक रन लेकर आसिफ अली स्ट्राइक दिया। मैच रोमांचक मोड़ पहुंचा हुआ था। ऐसे में चौथी गेंद पर आसिफ ने एक बेहतरीन छक्का जड़ा दिया। इसकी अगली गेंद पर भी आसिफ ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन वह लपके गए। आसिफ के आउट होते ही पाकिस्तान की उम्मीद लगभग खत्म सी हो गई थी। इस दौरान पवेलियन वापस लौटते समय आसिफ अली बौखला गए और वह फरीद अहमद से भिड़ गए। इस दौरान आसिफ ने फरीद को मारने के लिए बल्ला दिखाया। हालांकि तुरंत ही मैदानी अंपायर और बाकी खिलाड़ियों के समझाइश के बाद आसिफ ने पवेलियन की रुख कर लिया लेकिन इस घटना ने कुछ देर के लिए मैदान का यह नजारा काफी दर्शकों को गंभीर कर दिया। बता दें कि अफगानिस्तान को मिली हार के बाद इसका असर टीम इंडिया पर भी पड़ा है। भारतीय टीम सुपर-4 में लगातार दो मैच हार चुकी है। ऐसे में रन रेट का ही एक समीकरण बचता था लेकिन पाकिस्तान के जीतने के बाद वह भी खत्म हो गया और टीम इंडिया अब फाइनल की रेस से पूरी तरह से बाहर हो गई है। वहीं एशिया कप 2022 का फाइनल मैच अब पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 11 सितंबर को खेला जाएगा।
from https://navbharattimes.indiatimes.com/sports/cricket/asia-cup/asif-ali-lost-his-cool-after-being-dismissed-clashed-with-afghanistan-fareed-ahmed/articleshow/94060100.cms