Latest Updates

डॉ लाल पैथलैब्स और kiri industries सहित इन शेयरों में आज दिख सकती है तेजी, कमा सकते हैं मुनाफा

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को सप्ताह की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मंदी की आशंका के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली हावी रही। आज स्टॉक मार्केट में दिनभर चौतरफा गिरावट देखी गई। निफ्टी मेटल और रियल्टी शेयर फिसलने के बदौलत शेयर बाजार में गिरावट और बढ़ गई। बीएसई का सेंसेक्स 953.70 अंक यानी 1.64 फीसदी की गिरावट के साथ 57,145.22 के स्तर पर आ गया है। वहीं एनएसई का निफ्टी 311.05 अंक यानी 1.80 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 17,016.30 पर बंद हुआ। वहीं ग्लोबल मार्केट की बात करें तो इसमें दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए। इनके साथ ही यूरोपीय शेयर बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख था। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए थे। आईए जानते हैं आज कौन से शेयर ट्रेंड में रह सकते हैं। इन शेयरों में दिख रही तेजी मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने एमफैसिस, डॉ लाल पैथलैब्स, हेस्टर बायोसाइंसेज, किरी इंडस्ट्रीज और एवरो इंडिया में तेजी का रुझान दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है, यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है। इन शेयरों में मंदी के संकेत मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने आईटीसी, एनएमडीसी, करूर वैश्य बैंक, इंडियन होटल्स, एसजेवीएन, इंडसइंड बैंक और कल्याण ज्वैलर्स में मंदी के संकेत दिखाए हैं। इन शेयरों में एमएसीडी पर एक मंदी के क्रॉसओवर का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है। इन शेयरों में दिख रही खरीदारी पावर ग्रिड, आरआईएल, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स और इंफोसिस एनएसई पर सबसे सक्रिय शेयरों में हैं। इनमें खूब खरीदारी देखी जा रही है। इन शेयरों में बिकवाली का दबाव पिरामल एंटरप्राइजेज, ग्लेनमार्क लाइफ, मुथूट फाइनेंस, ग्रेफाइट इंडिया और एसआईएस इंडिया के शेयरों में बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है। ये स्टॉक अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। ये मंदी का संकेत है।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/business/share-market/share-news/share-market-prediction-these-stocks-including-dr-lal-pathlabs-and-kiri-industries-may-see-a-rise-today/articleshow/94462476.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();