राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव PCC मीटिंग में पास, हाईकमान पर छोड़ा सभी पदों पर फैसले लेने का अधिकार
जयपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पीसीसी डेलीगेट्स की बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित तमाम डेलीगेट्स मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा। पीसीसी डेलीगेट्स के सभी सदस्यों ने हाथ खड़े करके इस प्रस्ताव को पास किया। इस प्रस्ताव के तहत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अन्य पदों पर नियुक्ति का फैसला हाईकमान पर छोड़ा गया है। हाईकमान जो निर्णय करेगा, वह सभी सदस्यों को स्वीकार होगा। नए सदस्यों के साथ पहली बार हुई बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले पार्टी में कई नए सदस्य बनाए गए हैं। इन सदस्यों के साथ पहली बार पीसीसी में मीटिंग हुई। इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर राजेन्द्र कुंपावत भी मौजूद रहे। रिटर्निंग ऑफिसर के जाने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी सदस्यों ने हाथ खड़े कर के पारित किया। प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कहा कि हम सभी की भावना है कि राहुल गांधी कांग्रेस का नेतृत्व करें। 8 अक्टूबर को स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए 22 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी होगा। इसके बाद 24 से 30 सितंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 1 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है। ऐसे में 8 अक्टूबर को स्पष्ट हो जाएगा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होंगे। अगर एक से ज्यादा नामांकन दाखिल होते हैं तो 17 अक्टूबर को मतदान होगा और 19 अक्टूबर को मतगणना होगी। एक से अधिक नामांकन दाखिल नहीं होने पर 8 अक्टूबर को ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी। (रिपोर्ट - रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)
from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/rajasthan/jaipur/rajasthan-cm-ashok-gehlot-proposed-rahul-gandhi-for-national-congress-president-in-pcc-deligates-meeting/articleshow/94272933.cms