Latest Updates

पुतिन विरोधी सांसद और उनके साथी की ओडिशा के होटल में मौत का रहस्य क्या है?

नई दिल्ली: ओडिशा के रायगढ़ में एक हफ्ते के अंदर रूस के दो टूरिस्टों की मौत हो गई। इनमें से एक हैं रूस के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले नेता और दूसरे हैं होटल में उनके रूम मेट रहे व्लादिमीर बिडेनोव। एंतोव की शनिवार को होटल में अपने कमरे की खिड़की से गिरकर मौत हुई। इससे दो दिन पहले यानी गुरुवार को ही उनके दोस्त बिडेनोव अपने कमरे में बेहोशी की हालत में पड़े थे और उनके पास शराब की कुछ खाली बोतलें थीं। डॉक्टरों ने उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई थी।

व्लादिमीर पुतिन की पार्टी के समर्थक थे एंतोव

चौंकाने वाली बात यह है कि पावेल एंतोव रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की समर्थक पार्टी से हैं, लेकिन यूक्रेन में रूसी हमले को आतंक बताकर उन्होंने पुतिन की खुली आलोचना की थी। एंतोव रूस के व्लादिमीर क्षेत्र से सांसद थे और 2019 में रूस के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले नेता थे। वह भारत में 65वां जन्मदिन मनाने पहुंचे थे। इन मौतों से कई सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि पहले भी रूस के कई बड़े उद्योगपतियों की रहस्यमय तरीके से मौत हो चुकी है। इनमें कई राष्ट्रपति पुतिन के आलोचक रहे हैं। CID जांच के आदेशओडिशा के डीजीपी सुनील कुमार बंसल ने कहा कि दोनों रूसी टूरिस्टों की ‘अप्राकृतिक’ मौत की CID जांच के आदेश दिए हैं। मृतकों के अन्य साथियों से पूछताछ की जा रही है। ओडिशा पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया, ‘ओडिशा के डीजीपी ने मामलों की जांच रायगढ़ पुलिस थाने से लेकर सीआईडी को सौंपने का आदेश दिया है। ये मामले दो रूसी नागरिकों की रायगढ़ जिले में हुई अप्राकृतिक मौत से संबंधित हैं।’ रूस के दूतावास ने कहा- कोई आपराधिक पहलू नहींवही, रूस के दूतावास ने मंगलवार को कहा कि ओडिशा के रायगढ़ जिले में कुछ ही दिनों के अंतर में एक होटल में हुई दो रूसी नागरिकों की मौत में राज्य पुलिस की जांच में कोई ‘आपराधिक पहलू सामने नहीं आया है।’ ओडिशा में दो रूसी नागरिकों की मौत के मामले में रूसी दूतावास के हवाले से ‘रसिया टूडे’ ने लिखा है, ‘कोलकाता में रूसी वाणिज्यमहादूत मामले को लेकर स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है। पुलिस के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इसमें कोई आपराधिक पहलू नहीं है।’


from https://navbharattimes.indiatimes.com/india/two-russian-tourists-died-in-odisha-raigad-russian-mp-pavel-antov-dies/articleshow/96557074.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();