कही ये सपना तो नहीं... उपकप्तानी मिलने के बाद SKY को खुद पर नहीं था काबू, ऐसा था पहला रिएक्शन
मुंबई: भारत की टी20 क्रिकेट में नई सनसनी ने कहा है कि राष्ट्रीय टीम का उपकप्तान बनना सपने जैसा है लेकिन वह इसको अतिरिक्त बोझ की तरह नहीं लेंगे और अपना नैसर्गिक खेल खेलते रहेंगे। भारतीय चयनकर्ताओं ने सीमित ओवरों की टीम में काफी बदलाव किए हैं। श्रीलंका के खिलाफ अगले साल तीन जनवरी से मुंबई में शुरू होने वाली सीरीज के लिए टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है जबकि सूर्यकुमार को उनके साथ उपकप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टी20 टीम में जगह नहीं दी गई है। सूर्यकुमार ने मुंबई के सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, 'मुझे इसकी (उप कप्तानी) उम्मीद नहीं थी। मैं यही कह सकता हूं कि इस साल मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की यह उसका पुरस्कार है। इससे वास्तव में अच्छा महसूस हो रहा है और मैं यह जिम्मेदारी संभालने के लिए उत्सुक हूं।' सूर्यकुमार को जब उनके पिताजी ने टीम की सूची भेजी तो एकबारगी उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि वह टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे अपने पिताजी से पता चला जो सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। उन्होंने मुझे टीम की सूची भेजी और साथ में संक्षिप्त संदेश भी दिया, किसी तरह का दबाव मत लेना और अपनी बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठाना।' सूर्यकुमार ने कहा, 'कुछ पल के लिए मैंने अपनी आंखें बंद की और स्वयं से पूछा कि क्या यह सपना है। यह शानदार अहसास है।' श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का शेड्यूल भारत और श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज की शुरुआत 3 जनवरी से होगा। दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा जबकि तीसरा और अंतिम मैच राजकोट में खेला जाएगा। टी20 के बाद वनडे सीरीज की शुरुआत 10 जनवरी से गुवाहाटी में होगा। दूसरा वनडे मैच 12 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा जबकि तीसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम में होगा। भारतीय टीम- टी20- (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक , शिवम मावी, मुकेश कुमार। वनडे- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।
from https://navbharattimes.indiatimes.com/sports/cricket/cricket-news/suryakumar-yadav-could-not-control-himself-after-getting-vice-captaincy-this-was-his-first-reaction/articleshow/96577917.cms