LIVE: फ्रांंस की धमाकेदार शुरुआत, पहले हाफ के 5वें मिनट में दागा गोल, बनाई 1-0 की बढ़त
FIFA World Cup 2nd Semi final LIVE: फीफा विश्व कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच मोरक्को और फ्रांस के बीच खेला जा रहा है। कतर की मेजबानी यह मुकाबला अल बयात स्टेडियम में हो रहा है। फ्रांस ने पहले हाफ के 5वें मिनट में दागा गोल फ्रांस ने पहले हाफ 5वें मिनट में ही गोल दागकर मचाई सनसनी, टीम के लिए थियो हर्नांडेज ने किया गोल। मैच में 1-0 की बढ़त के साथ फ्रांस की धमाकेदार शुरुआत। फ्रांस की स्ट्राटिंग इलेवन- ह्यूगो लॉरिस, जूल्स कौंडे, रफील वरने, कोनाते, थियो हर्नांडेज, ऑरेलिन टचौमेनी, यूसुफ फोफाना, ओउस्माने डेम्बेले, एंटोनी ग्रीजमैन, किलियन एम्बाप्पे और ओलिवियर जिरूड। मोरक्को की स्ट्राटिंग इलेवन- यासिने बोनो, अशरफ हकीमी, जावेद अल यामिक, नायेफ अगेर्द, नासिर माजरावी, रोमेन सैस, सोफियान अमराबात, अजेदिन ओनाही, हकीम जियेश, यूसुफ एन-नेसिरी और सोफियाने बुफाल। सेमीफाइनल में फ्रांस और मोरक्को की भिड़ंत फीफा विश्व कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल फ्रांस और मोरक्को के बीच है। फ्रांस की टीम फीफा विश्व कप की डिफेंडिंग चैंपियन है। वहीं मोरक्को पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। मोरक्को की टीम कतर में जारी विश्व कप में अब तक अजेय रही है। उसने अब तक कुल पांच मैच खेले हैं जिसमें से उसे चार में जीत मिली है जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं फ्रांस को ग्रुप स्टेज में ट्यूनीशिया के खिलाफ हार मिली थी। वहीं दोनों देशों के बीच हेड टू हेड में रिकॉर्ड को देखें तो उसमें फ्रांस की टीम मोरक्को से काफी आगे है। दोनों टीमों के बीच कुल 11 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें फ्रांस ने 7 बार जीत हासिल की है जबकि मोरक्को को सिर्फ एक बार सफलता हासिल हुई वहीं दोनों के बीच तीन मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
from https://navbharattimes.indiatimes.com/sports/football/fifa-world-cup/news/france-vs-morocco-2nd-semifinal-fifa-world-cup-2022-live-update/articleshow/96233987.cms