Adani Gas और Adani Green सहित इन शेयरों में मंदी के संकेत, बाजार में उतरने से पहले देख लें लिस्ट
नई दिल्ली : भारतीय शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 0.63 फीसदी या 377 अंक बढ़कर 60,663.79 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स पैक में सबसे अधिक तेजी बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट में दर्ज हुई थी। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.85 फीसदी या 150 अंक बढ़कर 17,871.70 पर बंद हुआ था। अडानी के कई शेयर बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 20 फीसदी और अडानी पोर्ट का शेयर 8 फीसदी बढ़कर बंद हुआ था। वहीं, अडानी ग्रुप के 4 शेयर अपर सर्किट पर बंद हुए थे। आइए जानते हैं कि आज कौन-से शेयर ट्रेंड में रह सकते हैं।
इन शेयरों में दिख रही तेजी
मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने JaiPrakash Associates, RBL Bank, NCC, Aurobindo Pharma और Gland Pharma पर तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है, यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।इन शेयरों में मंदी का संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Rajesh Exports, GRSE, Somany Ceramics, Swaraj Engines और PNC Infratech शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Jindal Stainless, M&M Financial, Mahindra CIE, Apar Industries और Cadila Healthcare शामिल हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।इन शेयरों में है बिकवाली का दबाव
जिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है, उनमें Adani Gas, Adani Green, Tata Teleservices और Graphite India शामिल हैं। इन शेयरों में काफी अधिक बिकवाली देखने को मिल रही है। इन शेयरों ने 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर दर्ज किया है। यह इन शेयरों में मंदी का संकेत है।from https://navbharattimes.indiatimes.com/business/share-market/share-news/bearish-sign-in-adani-gas-and-adani-green-shares/articleshow/97744871.cms