Latest Updates

'योगी जी को नहीं पता क्रिकेट में कितने स्टंप होते हैं... सिर्फ गूगल पर दिख रहा क्योटो'-अखिलेश

अभिषेक कुमार झा, वाराणसी: दो दिवसीय काशी दौरे पर आए सपा मुखिया और सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव () जमकर निशाना साधा है। रामचरित मानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का एक बार फिर से बचाव करते हुए अखिलेश यादव ने इसे पांच हजार वर्षों से ज्यादा पुराना विवाद बता दिया। सीएम योगी के क्रिकेट मैच देखने के ऊपर तंज कसते हुए कहा की योगी जी को तो क्रिकेट में कितने स्टंप होते है नो बाल क्या होता है इसका भी पता नही और सपा सरकार के बनवाए स्टेडियम में मैच देखने पहुंच गए।'5 हजार साल पुराना है रामचरित मानस पर विवाद'स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वार राम चरित मानस पर किए गए विवादित टिप्पणी का अखिलेश यादव ने एक बार फिर से बचाव किया है। एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा की राम चरित मानस के उन हिस्सों पर विवाद पांच हजार वर्षों पुराना है ये कोई नया विवाद नही है। अखिलेश यादव का ये बयान संकट मोचन मंदिर में दर्शन करने के ठीक पहले आया है। राम चरित मानस पर विवाद के बीच अखिलेश यादव के काशी दौरे पर संकट मोचन हनुमान मंदिर दर्शन का भी कार्यक्रम बनाया गया है। ऐसा माना जाता है कि संकट मोचन हनुमान मंदिर गोस्वामी तुलसीदास द्वारा ही स्थापित है और राम चरित मानस का एक हिस्सा गोस्वामी तुलसीदास ने काशी में ही पूरा किया था।क्योटो बस गूगल पर ही दिखेगा-अखिलेशपत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा की कहा है क्योटो मुझे तो दिखा नहीं आप को क्योटो बस गूगल पर ही दिखेगा अगर हमारी सरकार होती तो मैं आप सबको क्योटो ले के जाता। पीएम मोदी ने टेंट सिटी के साथ दुनिया के सबसे लंबे क्रूज राइड का उद्घाटन किया था। 'पीएम मोदी बताएं क्रूज पर शराब परोसी जाती है या नहीं'विदेशी सैलानियों को लेकर तेरह जनवरी को गंगा विलास क्रूज डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हुआ था इस क्रूज पर मांस और शराब परोसने को लेकर शुरू से सवाल उठ रहे थे। आज अखिलेश यादव ने पीएम मोदी से सवाल किया कि पीएम मोदी बताए की क्रूज पर शराब परोसी जा रही है या नही। नमामी गंगे में भ्रष्टाचार पर एनजीटी और हाई कोर्ट के टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि गंगा सफाई के नाम पर पैसा पानी की तरह बहाया जा रह है उन्हे तो गंगा साफ नही दिख रही है।योगी पर ली खूब चुटकीसीएम योगी आदित्यनाथ पर चुटकी लेते हुए अखिलेश यादव ने कहा की सीएम योगी सपा सरकार द्वारा बनाए गए क्रिकेट स्टेडियम में मैच देखने पहुंच गए लेकिन क्रिकेट में नो बाल क्या होता है। स्टंप कितने लगते हैं। स्टंप के बीच की दूरी क्या होती है उन्हे कुछ नही पता। ओमप्रकाश राजभर पर पूछे गए सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा की संगठन में शिवपाल जी आए है आप उनकी चर्चा क्यों नहीं करते हैं।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/varanasi/up-news-in-hindi-akhilesh-yadav-said-yogi-adityanath-does-not-know-how-many-stumps-in-cricket/articleshow/97780842.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();