Latest Updates

तबादले के ऑर्डर पर अगले दिन ही रोक... दिल्‍ली पुलिस महकमे में DCP के लेटर ने क्‍यों मचाई खलबली

नई दिल्ली: अकैडमी (DPA) में बगैर टेंडर की चल रही खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए एक डीसीपी ने 15 फरवरी को पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को चिट्ठी लिख दी। आरोप है कि कथित गड़बड़झाले में शामिल अफसरों को इसकी भनक लगी तो डीसीपी को ही 16 फरवरी को एडमिन की जिम्मेदारी से हटा डीपीए वजीराबाद ट्रांसफर कर दिया। दिल्ली पुलिस सप्ताह के बीच रंग में भंग पड़ने से महकमे में तमाम तरह की चर्चाएं होने लगीं। आखिरकार आला अफसरों को दखल देना पड़ा और डीसीपी के वजीराबाद ट्रांसफर पर 17 फरवरी को रोक लगा दी गई। दिल्ली पुलिस अकैडमी में बतौर डिप्टी डायरेक्टर (एडमिन) का काम देख रहे थे। उन्होंने 15 फरवरी को कमिश्नर के नाम चिट्ठी लिखी, जिसकी कॉपी एनबीटी के पास है। इसमें लिखा है है कि कुछ महीनों से दिल्ली पुलिस अकैडमी झड़ौदा कलां में कई ठेकेदारों/वेंडर्स ने सही प्रक्रिया का पालन किए बगैर काफी तादाद में सिविल और छोटे-मोटे काम किए हैं। इनकी मंजूरी की जानकारी उन्हें भी नहीं दी गई। डीपीए में तैनात कुछ सीनियर अफसरों के निर्देश पर सिविल और छोटे-मोटे काम करने वाले ठेकेदारों/विक्रेताओं ने चिट्ठी लिखने की तारीख तक कोई एस्टीमेट नहीं दिया है। ये खर्च निश्चित रूप से सरकार पर बड़ा बोझ बनेगा, जिसकी लागत करोड़ों रुपये में है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि डीसीपी नाइक ने 15 फरवरी को ही पुलिस कमिश्नर को एक और लेटर लिखा, जिसमें फंक्शनल रैंक के एसीपी की संवेदनशील जगह पर पोस्टिंग पर सवाल उठाया था। इसमें लिखा गया कि 10 जनवरी 2023 को सीपी के सर्कुलर में फंक्शनल रैंक के एसीपी को संवेदनशील पोस्ट नहीं देने के साफ निर्देश हैं। लिहाजा उन्होंने एसीपी की जगह सही अफसर को तैनात करने के निर्देश देने की मांग की। इन दोनों लेटरों का पता चलते ही दिल्ली पुलिस अकैडमी में हड़कंप मच गया। डीसीपी नाइक को वजीराबाद तो वहां से डीसीपी सुबोध कुमार गोस्वामी को झड़ौदा कलां ट्रांसफर करने का फरमान जारी हो गया।हेडक्वॉर्टर में हड़कंप, ट्रांसफर पर रोकएलजी खुद शुक्रवार को दिल्ली पुलिस हेडक्वॉर्टर में थे। पुलिस वीक के दौरान दिल्ली पुलिस अकैडमी में मचे घमासान से हेडक्वॉर्टर के आला अफसर टेंशन में आ गए। महकमे में शिकायत करने वाले डीसीपी को ही हटाने से तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। लिहाजा तत्काल इस ट्रांसफर ऑर्डर को अगले आदेश तक रोक लगाने का फरमान जारी कर दिया गया। आला अफसरों कहना है कि अब मामले की जांच होना तय है, क्योंकि दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/delhi/other-news/delhi-police-dcp-letter-row-alleged-scam-in-academy-transfer-stopped/articleshow/98031057.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();