Latest Updates

उमेश पाल हत्‍याकांड के के 13 दिन पूरे, घरवाले आज तेरहवीं की जगह करेंगे शांति पाठ

शिवपूजन सिंह, प्रयागराज: प्रयागराज में बहुचर्चित उमेश पाल हत्या के आज 13 दिन हो गए हैं। मृतक उमेश पाल की तेरहवीं की बजाय शांति पाठ का आयोजन होगा। केंद्रीय विधि मंत्री एसपी सिंह बघेल शांति पाठ में शामिल होंगे। वह गुरुवार सुबह प्रयागराज आएंगे।24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या हुई थी। 9 फरवरी को तेरह दिन पूरे होंगे। गुरुवार को शांति पाठ का आयोजन होगा। उमेश पाल की आत्मा की शांति के लिए लिए शांति पाठ दोपहर 12 बजे से उनके घर पर आयोजित होगा। प्रयागराज के सुलेम सरायं में 24 फरवरी को उमेश पाल की हमलावरों ने दिनदहाड़े घेर कर हत्या कर दी थी। दुस्साहसिक हमले में 2 गनर सिपाहियों संदीप निषाद और राघवेन्द्र सिंह की भी मौत हो चुकी है। में बाहुबली माफिया , भाई असरफ, पत्नी शाहिस्ता परवीन, अतीक के बेटों, उनके गैंग के शूटरों और सहयोगियों को नामजद किया गया है। पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में दो अपराधी अरबाज और उस्मान को एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है। तीन आरोपियों के मकानों को जमीदोंज किया जा चुका है। वहीं, एक अन्य मास्टरमाइंड सदाकत को गिरफ्तार किया है। सदाकत से पुलिस को उमेश पाल सहित उनके सुरक्षा में लगे दो पुलिस कर्मियों की हत्याकांड के बारे में पुख्ता जानकारी मिली है।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/allahabad/umesh-pal-will-not-have-his-thirteenth-sp-singh-baghel-will-join-peace-lesson-today/articleshow/98505090.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();