Latest Updates

31 मार्च से पहले निपटा लें ये जरूरी काम, अप्रैल में होने जा रहे ये बड़े बदलाव

नई दिल्ली: हर महीने की शुरुआत में कई बदलाव होते हैं। इन बदलावों का असर आम आदमी की जेब के साथ उसकी रोजमर्रा की जिंदगी पर भी पड़ता है। मार्च का महीना खत्म होने में अभी 20 दिन बाकी है। ऐसे में कई जरूरी काम हैं जो आपको 31 मार्च से पहले जरूर पूरे कर लेने चाहिए। 1 अप्रैल 2023 से कई बड़े बदलाव (, 2023) होने जा रहे हैं। मार्च में जरूरी काम नहीं निपटाने पर आपको परेशानी हो सकती है। वहीं इससे आपका बजट भी प्रभावित हो सकता है। इन बदलावों में आधार-पैन लिंक से लेकर गैस सिलेंडर के दाम और बैंकों में पड़ने वाली छुट्टियां आदि कई चीजें शामिल हैं। आपको एक अप्रैल से होने जा रहे इन बदवालों के बारे में पहले से जानकारी होना बेहद जरूरी है। इससे आप अपने सभी काम 31 मार्च 2023 से पहले निपटा सकते हैं। इसके बाद आपको इन बदलावों के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं रहेगी।

सोना खरीदने के नियम में बदलाव

अगर आप सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जान लें कि एक अप्रैल से इसमें बदलाव होने जा रहा है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अनुसार, 31 मार्च, 2023 के बाद, हॉलमार्क के रूप में चार अंकों के हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (HUID) वाले आभूषणों को नहीं बेचा जा सकेगा। एक अप्रैल 2023 से सिर्फ छह डिजिट वाले हॉलमार्क साइन वाली ज्वैलरी ही बिक पाएगी। उपभोक्ता मंत्रालय ने कहा कि यह फैसला 4 और 6 डिजिट हॉलमार्किंग की कंफ्यूजन को लेकर लिया है।

पैन कार्ड को आधार से करा लें लिंक

अगर आपने अभी तक पैन कार्ड (Pan Card) को आधार (Aadhaar) के साथ लिंक नहीं किया है तो इसे फटाफट कर लें। ऐसा नहीं करने परआपका पैन कार्ड रद्दी हो जाएगा। सेबी (Sebi) ने घोषणा की है कि पैन कार्ड को आधार के साथ लिंक () कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2023 है। ऐसा नहीं होने पर पैन कार्ड बेकार हो जाएगा।

बैंकों में बंपर छुट्ट‍ियां

अगले महीने यानी अप्रैल में बैंकों में बंपर छुट्टियां पड़ने वाली हैं। अगर आपका बैंक संबंधित कोई काम है तो उसे फटाफट निपटा लें। अप्रैल में 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। आरबीआई के आदेश के मुताबिक, अप्रैल 2023 में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार सहित कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि यह छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग दिन पर रहेंगी। ऐसे में बैंक जाने से पहले एक बार जानकारी जरूर कर लें।

गैस के दाम

हर महीने की पहली तारीख को गैस के दामों में बदलाव होता है। हालांकि फरवरी में गैस के दामों में बदलाव नहीं हुआ था। लेकिन इस महीने यानी मार्च में LPG गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा हुआ था। एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 50 रुपये तक बढ़ गई हैं। घरेलू गैस सिलिंडर 50 रुपये और कमर्शियल सिलिंडर की कीमत में 350 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। पिछले दो सालों में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 284 रुपये तक बढ़ चुकी है।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/chnages-from-1-april-2023-lpg-price-pnb-rules-bank-new-rules-post-office-rules/articleshow/98549925.cms

Post Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();