Latest Updates

कोरोना ने फिर शुरू किया डराना... राजधानी में 83 नए केस, 1 की मौत

नई दिल्‍ली: कोरोना ने फिर डराना शुरू कर दिया है। राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 83 नए केस सामने आए हैं। संक्रमण से 1 व्‍यक्ति की मौत भी हुई है। इसके पहले 22 फरवरी को दिल्ली में कोविड से एक मौत हुई थी। इस साल कोरोना से यह दूसरी मौत है। ये किसी भी तरह से अच्‍छे संकेत नहीं हैं। बीते 24 घंटे के दौरान राजधानी में 1,423 टेस्ट हुए। कोरोना के 83 नए मामले सामने आए। इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 5.83 फीसदी रहा। अगर पूरे देश की बात करें तो एक दिन में कोरोना संक्रमण के 699 नए मामले आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,96,984 हो गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 6,559 पर पहुंच गई है। रविवार को देश में 1,070 नए केस सामने आए थे। चार महीनों में यह संक्रमण का सबसे बड़ा आंकड़ा था। केरल महाराष्‍ट्र और गुजरात से सबसे ज्‍यादा ऐक्टिव केस आए हैं। हाल के कुछ समय में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख सरकार ने संशोधित गाइडलाइंस भी जारी की हैं। इनके मुताबिक, कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर ही एंटीबायोटिक दवाओं का इस्‍तेमाल करने को कहा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, ओडिशा में संक्रमण से एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,808 हो गई है।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/delhi/other-news/delhi-covid-19-cases-rising-again-83-new-patients-1-death-recorded/articleshow/98882910.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();