रिलायंस, PNB समेत आज इन 7 शेयरों पर लगाएं दांव, बन सकते हैं मालामाल
नई दिल्ली: शेयर बाजार में जारी गिरावट पर मंगलवार को ब्रेक लग गया । शेयर बाजार (Share Market) में तेजी लौटी। मंगलवार को (Sensex) और निफ्टी तेजी के साथ बंद हुए। 21 मार्च को शेयर बाजार ने पिछली गिरावट की भरपाई कर दी। वैश्विक बाजारों में रिकवरी और बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयर्स में रैली ने बाजार की रिकवरी को सपोर्ट किया है। भारतीय शेयर बाजार में बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी के चलते सेंसेक्स शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है। मंगलवार को कारोबारी सत्र खत्म होने पर BSE सेंसेक्स 445 अंकों की तेजी के साथ उछलकर 58,074 अंकों पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 119 अंकों की तेजी के साथ 17,107 अंकों पर बंद हुआ है।
अडानी के शेयरों में लौटी तेजी
HDFC लाइफ, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, SBI लाइफ इंश्योरेंस, Titan आज निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि HUL, पावर ग्रिड कॉर्प, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और TCS टॉप लूजर रहे। मंगलवार को बैंकिंग और कैपिटल गुड्स में 1 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है। अगर अडानी के शेयरों (Adani Shares) की बात करें तो मंगलवार को अडानी के शेयरों में एक बार फिर से तेजी लौटी है। अडानी के 10 में से 7 शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए। अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green energy) के शेयर में 5 फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट लगा। वहीं अडानी एंटरप्राइजेट (Adani Enterprises) , अडानी पावर (Adani Power) , अडानी टोटल (Adani Total) , अडानी विल्मर के शेयरों में तेजी लौटी है। अडानी समूह की ओर से मुंद्रा पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट को लेकर दी गई जानकारी के बाद अडानी के शेयरों में तेजी लौटी है। माना जा रहा है कि ये तेजी बुधवार को भी बरकरार रहेगी।बुधवार को इन शेयरों पर लगा सकते हैं दांव
मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने आज उषा मार्टिन (), अंनत राज (Anant Raj), पावर फाइनेंस कॉपरेशन (Power Corporation), पंजाब नेशनल बैंक (PNB Bank), गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स (Gujarat State Fertilizer), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और सुदर्शन कैमिकल इंडस्ट्रीज ( Sudarshan Chemical Industries) के शेयरों में तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है। इससे शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। तेजी की तरह ही यह मंदी का भी संकेत देता है।from https://navbharattimes.indiatimes.com/business/share-market/share-news/share-market-prediction-today-usha-martin-pnb-among-7-stock-recommendations-for-wednesday/articleshow/98877965.cms