Latest Updates

अधिकारी ने पति को नहीं दी छुट्टी, फिर बुजुर्ग पत्नी ने किया हैरान करने वाला काम, सुनकर रह जाएंगे दंग!

सांगली: अपने पति सत्यवान के प्राणों के लिए सावित्री यमराज से भी भिड़ गईं थी और पति के प्राणों को वापस लेकर आईं थीं। महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक पत्नी ने पति की छुट्टी के लिए सीधे एसटी डिपो में आंदोलन किया । यह आंदोलन उन्होंने डिपो प्रमुख के ऑफिस के बाहर किया। दरअसल सांगली बस डिपो में ड्राइवर के रूप में काम करने वाले विलास कदम ने औपचारिक रूप से छुट्टी का आवेदन दिया था। जिसे डिपो प्रमुख ने अस्वीकार कर दिया है। इस बात की जानकारी जब पत्नी को मिली तो उन्होंने सीधे डिपो प्रमुख के केबिन के बाहर आंदोलन शुरू किया। दरअसल विलास कदम बीते 33 सालों से में बतौर ड्राइवर काम कर रहे हैं। जो कि 70 दिनों में रिटायर हो जायेंगे। हालांकि, उनकी 270 छुट्टियां बाकी हैं। कदम ने बीमार पत्नी को अस्पताल ले जाने के लिए 12 और 13 मार्च की छुट्टी का आवेदन किया था। डिपो प्रमुख ने कदम के आवेदन को अस्वीकार कर दिया। इसी बात से नाराज होकर उनकी पत्नी ने डायरेक्ट डिपो प्रमुख के केबिन के बाहर जाकर आंदोलन किया और वहीं बाहर रात को सोयीं भी। सांगली में आंदोलन बना चर्चा का विषय छुट्टी की अर्जी नामंजूर होने नाराज पत्नी के आंदोलन का यह तरीका फ़िलहाल जिले में चर्चा का विषय का बना हुआ है। जब यह जानकारी वरिष्ठ अधिकारीयों को हुई तब डिपो प्रमुख होनराव समेत अन्य अधिकारीयों ने डिपो का रुख किया। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस ने भी आंदोलन स्थल पर पहुंची। इसके बाद विलास एकदम की पत्नी नलिनी कदम का आंदोलन ख़त्म हुआ। पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज हद तो तब हो गयी जब अपने हक़ के लिए आंदोलन करने वाली पत्नी के खिलाफ ही डिपो अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। अधिकारीयों ने नलिनी कदम पर आरोप लगाया कि उन्होंने गाली-गलौज की। वहीं विलास कदम ने कहा कि मेरी पत्नी पर झूठे आप लगाये गए हैं। जिस नौकरी को बीते तीस सालों से कर रहे हैं। वहां उन्हें जरुरी काम के लिए लिए छुट्टी नहीं मिली। जिसपर पत्नी ने यह आंदोलन किया।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/maharashtra/other-cities/maharashtra-sangli-bus-driver-wife-agitation-at-depo-for-her-husband-leave-request/articleshow/98604273.cms

Post Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();