Latest Updates

रामनवमी के दिन लखनऊ में बवाल, डीजे बंद कराने को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़े

संदीप तिवारी, लखनऊ: राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो पक्षों में विवाद हो गया। राम नवमी के अवसर पर कुछ लोगों के द्वारा जुलूस निकाला गया। इस दौरान डीजे बंद कराने को लेकर दो समुदाय के बीच मारपीट हुई। इसके साथ ही डीजे की गाड़ी भी पत्थर और ईंट मारने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गई। मामले की जानकारी होते ही पहुंची पुलिस ने दोनों ही पक्षों के उपद्रवियों को पकड़कर हिरासत में ले लिया। हालांकि, उसमें से 5 लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

किसी की तरफ से नहीं की गई शिकायत

डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर कुछ लोगों की ओर से जूलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान डीजे बंद कराने को लेकर विवाद हो गया था। अभी किसी के तरफ से तहरीर नहीं दी गई है, जिसके चलते किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं, कुछ लोगों के द्वारा धरना भी दिया गया था, जिन्हें समझा-बुझाकर वापस कर दिया गया है। डीसीपी ने कहा कि रामनवमी जुलूस में शामिल होने वाले लोगों को पूछताछ कर छोड़ा गया है।

डीजे बजाने को लेकर हुआ बवाल

जानकारी के मुताबिक, जुलूस गुडंबा क्षेत्र से शुरू हुआ था और टेढ़ी पुलिया होते हुए जानकीपुरम सहारा स्टेट के रास्ते मड़ियांव गांव की तरफ जा रहा था। इस बीच रास्ते में शाही मस्जिद से निकले एक युवक ने कहा कि नमाज का समय है, डीजे बंद कर दीजिए। इस दौरान जूलूस निकालने वाले लोगों ने डीजे बंद कर दिया, लेकिन इसी बीच कहासुनी होने लगी और विवाद बढ़ गया। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी और मस्जिद से नमाजी भी बाहर आ आए। मामला तनावपूर्ण होने पर पुलिस ने उपद्रव करने वाले लोगों को हिरासत में ले लिया था।

बाबा साहेब विश्वविद्यालय में भी बवाल

वहीं, बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में भी राम नवमी के अवसर पर जमकर हंगामा हुआ। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा निकाली। इस दौरान बाहरी छात्रों के शामिल होने से विवि के छात्रों ने विरोध किया, लेकिन वो लोग नहीं माने। इसके बाद लाइब्रेरी के पास पुलिस प्रशासन और सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने छात्रों से मारपीट की। छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शोभायात्रा के दौरान किसी सुरक्षा गार्ड ने मारपीट को शांत कराने का बोझ अपने सिर नहीं लिया।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/lucknow/crime/ruckus-in-lucknow-over-procession-on-ram-navami/articleshow/99124687.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();